शेफाली के बाद जेमिमा ने मलेशिया के छुड़ाए छक्के, सिर्फ 1 गेंद में भारत ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में की एंट्री

Published - 21 Sep 2023, 05:25 AM

Asian Games 2023: चीन में चली BCCI की दादागिरी, बिना मैच जीते सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानिए...

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का आगाज हो चुका है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ का आगाज शानदार तरीके से किया है. 21 सितंबर को मलेशिया के साथ खेले गए मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था लेकिन मलेशिया की पारी के दौरान खेल बारिश की वजह से बाधित हो गया जिसके बाद दोनों टीमों के बीच अंक बांट दिया गया और इसी के साथ भारतीय टीम एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुँच गई. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.

भारत ने बनाए थे 173 रन

Asian Games 2023: Shafali Verma
Asian Games 2023: Shafali Verma

बारिश की वजह से मैच 15-15 ओवर का खेला गया था. टॉस हारने के बाद पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 गेंद में नाबाद 47 तथा ऋचा घोष ने 7 गेंदों में नाबाद 21 रन की पारी खेली. कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

मलेशिया के लिए ढाल बनी बारिश

Asian Games 2023
Asian Games 2023

मलेशिया के लिए 174 रन का लक्ष्य आसान नहीं था और मैच होने पर उसकी हार लगभग तय थी लेकिन बारिश ने मलेशिया की हार को टाल दिया. मलेशियाई पारी में सिर्फ 2 गेंदे ही फेंकी गई थी कि बारिश आ गई. लंबे इंतजार के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया और दोनों टीमों के बीच अंक बांट दिया गया.

Asian Games 2023 के सेमीफाइनल में भारत

Asian Games 2023: Indian Women Cricket Team
Asian Games 2023: Indian Women Cricket Team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आईसीसी की रैंकिंग अच्छी है इस वजह से उन्हें सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना और इस मैच में अंक हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया अब एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के सेमीफाइनल में पहुँच गई है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि लंबे समय बाद एशिया गेम्स में शामिल किए गए क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड जीतक लाएगी.

यहां ये भी बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबला भी टीम इंडिया को अपने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना खेलना होगा जिन्हें बांग्लादेश सीरीज के बाद 2 मैच का बैन लगा था. संभवत: फाइनल में पहुँचने के बाद वे टीम इंडिया से जुड़ जाएंगी.

यह भी पढ़ें - रणजी भी खेलने लायक नहीं इस खिलाड़ी पर मेहरबान हुए अजीत अगरकर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दिया मौका

Tagged:

Asian Games 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.