6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने बनाया नया कीर्तिमान, वनडे में 445 रन ठोक ऊँचा किया हमारा तिरंगा झंडा
Published - 26 Aug 2025, 03:12 PM | Updated - 26 Aug 2025, 03:39 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) को हलके में नहीं लिया जा सकता है. टीम में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी विस्फोटक बल्लेबाज है जो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से किसी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर करने का दमखम रखती है.
इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली रही है. इस दौरे हरमनप्रीत कौर की गैरहाजिरी में स्मृति मंधाना कप्तानी कर रही है. इस दौरान भारतीय महिला टीम ने वनडे प्रारूप में 445 रन बनाकर इतिहास रच दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम के लिए बुरी खबर, बाहर हुए 4 स्टार खिलाड़ी
Indian Women Cricket Team ने रच दिया इतिहास
टी20 के इस दौर में वनडे क्रिकेट की चमक थोड़ा कम हुई है, क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट में टी20 की तरह चौके-छक्कों की बरसात नहीं देखने को मिलती है, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने एक वनडे मैच में 445 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.
दरसअल यह मैच महाराष्ट्र और मेघालय के बीच साल 2023 में खेला गया था. इस वनडे मुकाबले में महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 445 इतिहास रच दिया. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) ने आरलैंड के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए हैं.

ईश्वरी अवसरे और भाविका अहीरे ने ठोका शतक
महाराष्ट्र की टीम ने कमाल कर दिया. मेघालय के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. मानों ऐसे लग रहा कि जैसे गेंदबाज मन ही मन ओवर ना कराने की दुआं कर रहे हो. क्योंकि कोई ओवर ऐसा नहीं गया जिसमें गेंदबाजों की कुटाई ना हुआ.
वहीं महाराष्ट्र की पारी शुरुआच करने ईश्वरी अवसरे ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने आक्रमक तेवर दिखाते हुए ने 119 गेंद में 152 रन ठोक दिए, वही भाविका अहीरे ने 82 गेंद में 119 रन ठोक दिए डालें और इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के कारनामे का नतीजा था कि महाराष्ट्र की टीम 400 रनों का स्कोर पार में सफल रही.
मेघालय की टीम 87 रनों पर हुई ढेर
50 ओवर में 445 रन बनाना किसी टीम के लिए आसान नहीं होता है. पहाड़ जैसा स्कोर देखने वाली वाली टीम तो वैसी ही प्रेशर में आ जाती है. मेघालय की टीम सिर्फ 87 रनों पर ही ढेर हो गई. जिसके चलते महाराष्ट्र ने इस मुकाबले में 358 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने किया ये कारनामा
देखिए क्रिकेट की दुनिया में स्कोर बनते ही टूटने के लिए हैं. ऐसा खेल एक्सपर्ट का मानना है. भले ही यह 445 रनों का स्कोर भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने इंटरनेशनल में ना बनाया हो. लेकिन यह मैच इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. जिसे याद किया जाता रहेगा. यह कारनामा भारत ने अंडर-19 लेवल पर किया था जो युवा खिलाड़ियों के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं रहा.
यह भी पढ़े : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम हुई घोषित, 36 पार के 4 उम्रदराज खिलाड़ियों को मिला मौका
Tagged:
indian women cricket team maharashtra vs meghalaya Under-19 Women Teamऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर