वनडे के ये 3 रिकॉर्ड्स बनाते हैं महिला टीम को पुरुष टीम से बेहतर, रोहित-केएल भी नहीं कर सके हैं ये कमाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वनडे के ये 3 रिकॉर्ड्स बनाते हैं महिला टीम को पुरुष टीम से बेहतर, रोहित-केएल भी नहीं कर सके हैं ये कमाल

भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) को अब तक उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई है जितनी भारतीय पुरुष टीम को हासिल है। भारतीय पुरुष टीम के महिला टीम (Indian Women Cricket Team) से ज्यादा फैंस है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) को उस तरह से प्रमोट नहीं किया जाता है जिस तरह से पुरुष टीम को किया जाता है। इसी वजह से फैंस इसको देखने में दिलचस्पी भी कम ही दिखाते हैं। जबकि पिछले कई सालों में भारतीय महिला टीम  (Indian Women Cricket Team) ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है।

भले ही टीम एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हो, लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन और मेहनत से फाइनल में जगह बनाई। लोकप्रियता के मामले में महिला टीम (Indian Women Cricket Team) पुरुष टीम से जरूर पीछे होगी, लेकिन वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनमें वह पुरुष टीम से आगे है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको वनडे क्रिकेट में महिला टीम (Indian Women Cricket Team) के 3 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पुरुष टीम उनसे पीछे है।

Indian Women Cricket Team इन 3 रिकॉर्ड्स की वजह से है पुरुष टीम से आगे

महिला टीम की सलामी जोड़ी ने दर्ज किया यह खास रिकॉर्ड

deepti sharma and poonam raut - Indian Women Cricket Team

साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजों ने एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया, जिसको आज तक भारतीय पुरुष टीम भी नहीं तोड़ सकी है। उस साल चार देशों के बीच सीरीज खेली गई थी, सीरीज के आठवें मुकाबले के दौरान सलामी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और पूनम राउत के बीच पहले विकेट के लिए 320 रनों की साझेदारी हुई थी।

शर्मा ने 160 गेंदों के सामना करते हुए 27 चौके के साथ 188 रन जोड़े थे, जबकि पूनम ने 11 चौकों की मदद से 109 रन की तूफ़ानी पारी खेली है। वहीं, भारतीय पुरुष टीम में सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप 258 रन की है, जो साल 2001 में केन्या के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने की थी।

मिताली राज बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

Mithali Raj - Former Indian Captain

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मिताली राज ने साल 2022 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई सारे कारनामे किए हैं। उन्हीं में से एक है वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड। 26 जून 1999 में इरेलैन्ड के खिलाफ वनडे डेब्यू करते हुए उन्होंने शतक जड़ इतिहास रच दिया था।

दरअसल, उन्होंने जब यह शतक जड़ा तब उनकी उम्र 16 साल और 205 दिन थी। उन्होंने टीम के लिए 114 रन की पारी खेली थी। फिलहाल भारत के लिए मिताली का नाम टॉप पर जरूर है लेकिन ओवरऑल लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि भारतीय पुरुषों के लिए सबसे कम उम्र के वनडे शतक का रिकॉर्ड विनोद कांबली के न दर्ज है। उन्होंने 21 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

पाकिस्तान टीम पर हमेशा हावी हुई महिला टीम

ind vs pak

भारतीय पुरुष टीम और पाकिस्तान पुरुष टीम के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर देखने को मिली है। कभी पाकिस्तान टीम भारतीय टीम पर हावी होती है तो कभी भारतीय टीम पाक को शिसक्त देती नजर आती है। इन दोनों टीमों के बीच की भिड़ंत फैंस को हमेशा पसंद आती है। भारत-पाक पुरुष टीम के बीच भले ही कड़ी चुनौती रहती है, लेकिन दोनों देशों की महिला टीमों के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है।

इस मामले में भारतीय महिला टीम पुरुष टीम से एक कदम आगे रही है। दरअसल, भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 132 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 55 जीते हैं। हालांकि महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 वनडे मैच खेले हैं और भारतीय टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए है।

team india indian women cricket team indian cricket team