भारतीय महिला नेत्रहीन टीम ने इंग्लैंड में लहराया तिरंगा, धड़कन रोक देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS: भारतीय महिला नेत्रहीन टीम ने इंग्लैंड में लहराया तिरंगा, धड़कन रोक देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, जश्न का VIDEO वायरल

IND vs AUS: विश्व खेल बर्मिंघम में आयोजित हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट को विश्व खेलों में शामिल किया गया है। इसके लिए भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश समेत कई देशों की पुरुष और महिला टीमों ने हिस्सा लिया है। नॉकआउट चरण शुरू होने से पहले सभी टीमें 20 ओवर के प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसी बीच 21 अगस्त को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की की महिला ब्लाइंड टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया।

IND vs AUS मैच में भारतीय ब्लाइंड महिला टीम की जीत

 IND vs AUS, Indian Women blind team , Australia team

आपको बता दें कि वर्ल्ड ब्लाइंड गेम्स में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ भारत की यह पहली जीत है। आपको बता दें कि वर्षा उमापति की कप्तानी में खेल रही भारत की टीम इस जीत के बाद काफी खुश नजर आई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम तिरंगे के साथ मैदान में जश्न मनाते हुए भी नजर आई। उनके सेलिब्रेशन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप नीचे भारतीय टीम का जश्न देख सकते हैं।

यहां वीडियो देखें

पहला मैच भी पुरुष टीम ने जीता

publive-image

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ जीत हासिल करती है। सभी खिलाड़ी भारत का झंडा लेकर मैदान पर दौड़ते हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड गेम्स का पहला मैच भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीता था। भारत की ब्लाइंड पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराया, जबकि भारत की ब्लाइंड महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया।

जानकारी के लिए बता दें कि आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 में पुरुष और महिला दोनों का फाइनल 26 अगस्त को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पुरुष टीम के लिए पिछले दो वनडे विश्व कप (2014 और 2018 में) में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता है। ऐसे में इस बार भी पुरुष टीम से भी यही उम्मीद रहेगी, वही भारत की महिला टीम अभी नई है। लेकिन जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रही हैं उसे देखकर उनसे उम्मीदें भी लगाई जा रही हैं। उन्होंने भी विश्व कप का खिताब जीतना ।

आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की टीम:

बसप्पा वड्डागोले - बी1, मोहम्मद जफर इकबाल - बी1, महाराजा शिवसुब्रमण्यम - बी1, ओमप्रकाश पाल - बी1, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा - बी1, नीलेश यादव - बी1, अजय कुमार रेड्डी इलुरी - बी2 (कप्तान), वेंकटेश्वर राव डुन्ना - बी2 (उप-) कप्तान), पंकज भुये - बी2, रामबीर सिंह - बी2, नकुल बदनायक - बी2, इरफान दीवान - बी2, प्रकाशा जयारामिया - बी3, सुनील रमेश - बी3, दीपक मलिक - बी3, दुर्गा राव तोमपाकी - बी3, दिनेशभाई चमायदाभाई राठवा - बी3

आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टीम:

वर्षा यू - बी1 (कप्तान), वलसैनी रवन्नी - बी1, सिमु दास - बी1, पद्मिनी टुडू - बी1, किलका संध्या - बी1, प्रिया - बी1, गंगव्वा नीलप्पा हरिजन - बी2, सैंड्रा डेविस करिमालिक्कल - बी2, बसंती हांसदा - बी2, प्रीति प्रसाद - बी2, सुषमा पटेल - बी3, एम. सत्यवती - बी3, फूला सारेन - बी3 (उप कप्तान), झिल्ली बिरुआ - बी3, गंगा संभाजी कदम - बी3, दीपिका टीसी - बी3। (एएनआई)

ये भी पढ़ें : भारत के इस सीनियर खिलाड़ी ने दूसरी टीम से खेलने का बनाया मन! बोर्ड से तंग आकर लिया फैसला

ind vs aus Australia team