साल 2023 में खेला जाएगा IPL पार्ट-2, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों की होगी वापसी, जानिए कब से होगी शुरुआत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
साल 2023 में खेला जाएगा IPL पार्ट-2, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों की होगी वापसी, जानिए कब से होगी शुरुआत

आईपीएल 2023 (IPL 2023)खत्म हो गया है. इस बार सीसएसके ने चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया. लेकिन इसी बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आईपीएल (IPL) की तरह ही इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग यानि (IVPL) का आगाज़ होने जा रहा है. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग का अहम हिस्सा होने वाले हैं. इस लीग में उन खिलाड़ियो को मौका मिलने वाला है जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लिया है. आईवीपीएल में कुल 6 टीमें भाग लेने वाली है जिसकी शुरुआत 17 नवंबर से होगी.

इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

IVPL

गौरतलब है कि देश के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी इस लीग से काफी फायदा होने वाला है. इस लीग में वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैन जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल उनके अलावा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या जैसे दुनिया के बेहतरीन दिग्गज खिलाड़ी इस लीग का अहम हिस्सा हो सकते हैं. इस लीग से उन खिलाड़ियो को फायदा मिलेगा जिन्होंने अपने देश के लिए कुछ मैच खेले हैं और बाद में उन्हें मौका नहीं दिया गया है. इस लीग को आईपीएल (IPL)की तरह ही खेला जाएगा.

17 नवंबर से होगी शुरुआत

IVPL

आईवीपीएल (IVPL) की तैयारी ज़ोरों शोरों के साथ शुरु कर दी गई है. जिसका आगाज़ 17 नवंबर से होने वाला है. इस लीग के सभी मुकाबले उतराखंड की राजधानी देहरादून में खेले जाएंगे, इस लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा आईवीपीएल में उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा है. बहरहाल इस लीग में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए अपना जलवा दिखाएंगे.

ये 6 टीमें बनेंगी हिस्सा

IVPL

आईवीपीएल का पहला संस्करण देहरादून में खेला जाएगा. जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इन टीमों में दिल्ली वॉरियर्स, VVIP गाज़ियाबाद, मुंबई लॉयंस, राजस्थान लीजेंड्स, तेलंगाना टाइगर्स और छत्तीसगढ़ सुल्तान जैसी टीमें शामिल है, जिनके बीच 18 मुकाबले खेले जाने हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस से लेकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी अपने दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर से इस लीग में देखने के लिए बेकरार हैं.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हुए 22 भारतीय खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर लगी भीड़, अक्षर से लेकर मुकेश कुमार ने दिए पोज, तस्वीरें हुई वायरल

Virender Sehwag ipl suresh raina