भारतीय अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास लेकिन बीसीसीआई ने नहीं दी कोई तवज्जो नहीं मिला कोई सम्मान
Published - 17 Aug 2017, 09:05 PM

जहाँ इस समय सभी का ध्यान भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका के दौरे पर हैं और जिस तरह से भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरिज में उनका सफाया किया उसके बाद सभी की तारीफ हर जगह हो रहीं हैं. टीम के खिलाड़ियों से लेकर भारतीय टीम के नए कोच रवि शास्त्री भी इस समय टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं, लेकिन इस समय एक तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा होगा जिसमे भारत की एक और टीम ने इंग्लैंड में कारनामा रच दिया हैं.
कहीं भी नहीं हो रहीं चर्चा
भारत की अंडर 19 टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर जहां पर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया हैं लेकिन अभी इस समय किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा हैं. 16 अगस्त भारत के इन युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने करोड़ों भारतियों को गर्व करने का एक और मौका दे दिया पर दुःख इस बात का हैं कि ना ही किसी मीडिया ने इस खबर को दिखाया और भारतीय बोर्ड जो कि भारतीय क्रिकेट से जुडी हर छोटी से बड़ी खबर के बारे में अपने ट्विटर हैण्डल पर शेयर करती हैं लेकिन उन्होंने भारत के युवा खिलाड़ियों के इस कारनामे के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया.
आखिरी वनडे जीता रोमांचक तरीके से
भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ टॉन्टन में इस पांच मैच की वनडे सीरिज का आखिरी वनडे बेहद रोमांचक तरीके से जीता. मैच इस में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 50 ओवर में 222 के स्कोर पर ही रोक दिया. भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में राहुल चाहर ने 4 विकेट अपने नाम किये.
भारत ने गवाएं 6 विकेट
भारतीय टीम जब इंग्लैंड के इस स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की पारी खेली लेकिन भारतीय टीम का स्कोर 200 तक पहुँचने तक टीम के 6 विकेट गिर चुके थे और 217 के स्कोर तक टीम के 9 विकेट गिर चुके थे लेकिन भारतीय टीम से उस मैच में खेल रहे आलराउंडर कमलेश नागरकोटि ने टीम को इस मैच में जीत दिलाने में कामयाब हो सके. कमलेश ने इस मैच में 26 रन की नाबाद पारी खेली.
पूरी तरह से किया सफाया
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम का पूरी तरह से सफाया कर दिया क्योकि भारतीय टीम ने इससे पहले इंग्लैंड की टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरिज खेली थी जिसमे उन्होंने 2-0 से जीत हासिल की थी, इसके बाद भारतीय टीम ने पांच मैच की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम का बार फिर से सफाया करते हुए इसे भी 5-0 से जीत लिया. भारतीय टीम के लिए इस दौरे में कप्तान पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया उन्होंने दों टेस्ट मैच की सीरीज में 250 रन बनायें जिसमे उनके नाम पर तीन अर्धशतक दर्ज हैं, इसके अलावा वनदे सीरिज में भी वे रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहें जिसमे उनके नाम पर 160 रन दर्ज हैं.
यहाँ पर देखिये वीडियों
India U19's currently 173/5 in the 39th over here at the CACG. Below are highlights of a blistering 52 from 17-year-old Prithvi Shaw pic.twitter.com/q0HIORE1Fo
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) August 16, 2017
Tagged:
india under 19 india vs england