विश्वकप जीतने के बाद बीसीसीआई ने किया इनामों की बौछार,जानें किस खिलाड़ी को मिलेगी कितनी रकम
Published - 03 Feb 2018, 01:01 PM

भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मंसूबों पर पानी फेरते हुए अंडर-19 विश्वकप के खिताब पर चौथी पर अपना कब्जा किया है। बे ओवल के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी मात दी है। जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं युवा क्रिकेटर मनजोत कालरा। कालरा के काल से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम बच नही पाई । कालरा ने 102 गेंदों पर बेहतरीन 101 रन बनाए। भारत ने अपना मैच 38 ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत दर्ज की।
भारत ने सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत यहां बे ओवल मैदान पर अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा रविवार को दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मनजोत कालरा के 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया. कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए.
हार्विक देसाई ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
विकेट कीपर हार्विक देसाई ने शानदार प्रदर्शन किया है। हार्विक ने विकेट के पीछे कमलेश नागरकोटी की गेंद पर चीते की तरह छलांग लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैसन सांघ को पवेलियन भेज दिया। हार्विक के इस कैच का वीडियो आईसीसी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया। इस कैच ने लोगों को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। हार्विक ने अपनी बल्लेबाजी से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। फाइनल मैच में हार्विक ने 47 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं को किया धराशयी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.2 ओवर में 216 रन के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोनाथन मेर्लो ने सर्वाधिक 76 रन और भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर परम उप्पल ने 34 रन की पारी खेली। भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी,कमलेश नागरकोटी और इशान पोरेल ने 2-2 विकेट झटके।
बीसीसीआई ने की ईनामों की बौछार
अंडर-19 विश्वकप में भारत की जीत से सभी गदगद हैं। इसी खुशी को जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईनामों को लेकर अपना दिल खोल दिया है। हालांकि नगद ईनाम की घोषणा बीसीसीआई ने पहले ही कर दी थी। कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रूपये की धनराशि,टीम के सभी खिलाड़ियों को 30-30 लाख रूपये। वहीं स्पोर्टिंग स्टॉफ को 20-20 लाख रुपये इनाम स्वरूप दिए जाएंगे।
सेमीफाइनल में पाक को किया था पस्त
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाक को बुरी तरह से पस्त किया था। भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन जवाब में उतरी पाक टीम महज 69 रनों पर ढेर हो गई थी।
शुभमन गिल बने मैन ऑफ द सीरीज
तेजी से उभरते आक्रमक बल्लेबाज शुभमन गिल इस बार विश्वकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की। फाइनल मुकाबले में भी शुभमन ने 31 रनों का योगदान दिया। इससे पहले वो सभी छह मुकाबलों में अर्धशतक लगा चुके हैं। पाक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार 102 रन की शतकीय पारी खेली थी।