अंडर-19 विश्वकप में इन 4 बल्लेबाजो ने बनाये है सबसे ज्यादा रन, जाने किस स्थान पर है शिखर धवन
Published - 04 Feb 2018, 04:26 PM

भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 217 रनों का लक्ष्य दिया है। जबाव में उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत करते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। पूरे टूर्नामेंट में कप्तान पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन फाइनल मुकाबले में दोनों कुछ खास नहीं कर पाए। ओपनर बल्लेबाज मनजोत कालरा फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे शतक जड़ा।
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों के साथ गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन किया। दुनिया की कोई भी टीम सामने आई,तो भारतीय धुरांधरों ने उसे धूल चटा दिया। चाहे वो ऑस्ट्रेलिया ही क्यों न हो। विश्वकप के पहले मुकाबले ने भारत ने
ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त मात दी थी। विश्वकप के हीरों की बात करें तो वो हैं शुभमन गिल। शुभमन गिल की बल्लेबाजी की चर्चा इस समय पूरी दुनिया में हो रही है। लेकिन आइए,जानते हैं कि अंडर-19 विश्वकप में अभी तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में...
शिखर पर शिखर धवन
अंडर-19 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चार भारतीय क्रिकेटरों का नाम शामिल है। इसी में से एक हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज शिखर धवन। शिखर धवन से अंडर-19 विश्वकप मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों में वो शीर्ष पर हैं। शिखर धवन ने साल 2004 में भारत की तरह से दमदार प्रदर्शन करते हुए 505 रन बनाए थे।
शुभमन गिल
शुभमन गिल इस समय वैश्विक पटल पर तेजी से उभरते शानदार भारतीय बल्लेबाज हैं। शुभमन की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ चारों तरफ हो रही है। उनकी बल्लेबाजी की स्टाइल को लेकर अब उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली से की जा रही है। 18 वर्षीय शुभमन गिल ने विश्वकप के 7 मुकाबले खेले हैं,जिसमें उन्होंने सभी मैचों पर अर्धशतक से ज्यादा रन बनाए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में शुभमन ने पाक के खिलाफ 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
सरफराज खान
भारतीय क्रिकेटर सरफराज अहमद भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2016 में हुए अंडर 19 विश्वकप में भारत को अपनी दम पर फाइलन में पहुंचा था। सरफराज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से सरफराज की बल्लेबाजी के दिवाने वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल भी हैं। सरफराज ने इस विश्वकप में 355 रन बनाए थे। इतने अधिक रन बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज हैं।
चेतेश्वर पुजारा
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में वो चौथे स्थान पर हैं। साल 2004 में चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। पुजारा इस बार के वर्ल्डकप में 349 रन बनाए थे।
भारत बना विश्व विजेता
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान पृथ्वी शॉ की नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से फाइनल मुकाबले में मात दी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने आसानी से मैच में जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय टीम चार बार अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।