'वह जो कबूतर की तरह की कूदता रहता है...', पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को लेकर ये क्या बोल गए अंपायर अनिल चौधरी

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Indian Umpire anil-chaudhary made a sensational revelation about Pakistani cricketer Mohammad Rizwan

Anil Chaudhary: क्रिकेट के मैदान पर जरूरत से ज्यादा अपील करना अकसर खिलाड़ियों को भारी पड़ जाता है। भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने हाल ही में पाकिस्तान के एक ऐसे ही खिलाड़ी को लेकर टिप्पणी की है जो मैदान पर अपनी हरकतों के चलते ट्रोलिंग का शिकार होता रहते है। अनिल चौधरी ने इस क्रिकेटर को कबूतर की तरह उछलते रहने वाला बताकर इस खिलाड़ी की जमकर खिल्लियाँ उड़ाई है। चलिए जानते हैं अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने किस खिलाड़ी के बारे में क्या कहा।

Anil Chaudhary ने इस खिलाड़ी को किया ट्रोल

एक चैट शो में बात करते हुए अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की गजब बेइज्जती की है। रिजवान को मैदान पर बेवजह अपील करते हुए देखा गया है।

अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने उनकी इसी आदत पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं, शो में जब उनसे मोहम्मद रिजवान के बारे में पूछा गया तो उन्हें रिजवान की याद उनकी होठों की क्रीम को याद करके आई। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

'कबूतर की तरह कूदता रहता है...'

अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) से जब रिजवान के सामने अंपायरिंग करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"हां मैंने उसके सामने अंपायरिंग की है ना। एशिया कप के दौरान मैंने उसके मैच में अंपायरिंग की थी। वह बहुत अपील करता है, करता रहे। मैनें साथी अंपायर को भी बता दिया था अपील करता रहेगा ध्यान रखना। एक जोरदार अपील पर मेरे साथी अंपायर आउट देने ही वाले थे लेकिन फिर उनको मेरी बात का ख्याल आया और वो रुक गए। वह अपील नॉटआउट ही गई। वो ऐसे ही कबूतर की तरह कूदता रहता है।"

Mohammad Rizwan का शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इन दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी टीम का हिस्सा हैं। इस सीरीज के पहले टेस्ट में रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 239 गेंदो में 171 रनों की पारी खेलकर इस मुकाबले में अपनी टीम को मजबूत स्थिती में ला दिया था।

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन के संन्यास का बेसब्री से था प्रीति जिंटा को इंतजार, खबर मिलते ही इस खिलाड़ी को बनाया पंजाब का नया कप्तान!

यह भी पढ़ेंः दलीप ट्रॉफी में इंडिया B के प्लेइंग 11 की हुई घोषणा! पंत से जडेजा तक शामिल, बेहद मजबूत नजर आ रही टीम

Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan pak vs ban Anil Chaudhary