"पूरी जिंदगी खेलकर भी विराट की बराबरी नहीं कर पाएगा", इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए Babar Azam, तो भारतीय फैंस ने दिखाया आईना

author-image
Rahil Sayed
New Update
Babar Azam

"पूरी जिंदगी खेलकर भी विराट की बराबरी नहीं कर पाएगा", इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए Babar Azam, तो भारतीय फैंस ने दिखाया आईना∼

Babar Azam: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला रावलपिंडी में 1 दिसंबर से खेला जा रहा है. जोकि इस समय बहुत की रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर डिक्लेयर कर दिया था.

जिसके चलते अब पाकिस्तान को अगर यह रावलपिंडी टेस्ट मैच को अपने नाम करना है तो उन्हें 343 रन बनाने होंगे. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही. टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म को 50 रन के अंदर-अंदर ही खो दिया. जिसके बाद अब फैंस बाबर (Babar Azam) को ट्रोल कर रहे हैं.

Babar Azam हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

Babar Azam

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और ज़बरदस्त बल्लेबाज़ बाबर आज़म इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. बाबर सिर्फ 5 गेंदें खेलकर 4 रन पर आउट हो गए.

हालांकि बाबर आज़म ने पहली पारी में एक शानदार शतक जड़ा था और 136 रनों की एक लाजवाब पारी खेली थी. लेकिन आज़म दूसरी पारी में इसको दोहरा नहीं पाए. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/chaiiichahiyee/status/1599364077658087424?s=20&t=NW0WNLwmEtbkl0f5tOPhkw

यह भी पढ़े: IND vs BAN: कौन लेगा चोटिल ऋषभ पंत की जगह, बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट देकर बताया

babar azam Pakistan Cricket Team England Cricket Team PAK vs ENG PAK vs ENG 2022 PAK vs ENG 1st Test 2022