आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इन 16 खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

Published - 13 Oct 2020, 06:53 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया 4 टेस्ट मैच 3 टी-20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट श्रृंखला हमेशा से काफी प्रचलित रही है। जब भी भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाती है तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ला सकती है।

टीम इंडिया जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया गई थी तो टीम को टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी, अब आगामी दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम पूरी कोशिश करेगी कि वह टेस्ट श्रृंखला में जीत हासिल करें। इसी क्रम में हम बात करेंगे उन 16 खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जा सकते हैं

भारतीय टेस्ट टीम में इन 16 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

1. विराट कोहली (कप्तान)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान विराट कोहली के कंधे पर होगी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए ना सिर्फ विराट कोहली के शानदार कप्तानी बल्कि विराट कोहली के जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन की भी जरूरत पड़ेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर विराट कोहली के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े काफी जबरदस्त रहे हैं, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 19 मैच खेलें जिसमें 34 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48.60 की औसत से 1604 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने कुल 7 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।

2. रोहित शर्मा

आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिलना लगभग तय है। इससे पहले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन इस बार रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा जबसे ओपनर के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेल रहे हैं, उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया, रोहित ने एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3 शतक के बदौलत 556 रन बनाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या धमाल मचाते हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए जानना चाहते हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट श्रृंखला और आसान हो जाएगी।

3. मयंक अग्रवाल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मयंक अग्रवाल टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, मयंक अग्रवाल जबसे भारतीय टेस्ट टीम में आए हैं लगातार शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश कर रहे हैं, मयंक अग्रवाल के टेस्ट क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक और चार अर्धशतक की बदौलत 55.97 रनों के औसत से 974 रन बनाए।

मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अब तक दो मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 65 की औसत से 195 रन बनाए इस दौरान अग्रवाल के बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे।

4. पृथ्वी शॉ

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पृथ्वी शॉ का मौका मिलना भी लगभग तय है, क्योंकि पृथ्वी शॉ पिछले लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। पृथ्वी शॉ एक बैकअप ओपनर बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, अब देखना दिलचस्प होगा की क्या पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। क्योंकि मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के उपस्थिति में शायद टीम इंडिया पृथ्वी शॉ को तवज्जो न दे।

पृथ्वी शॉ के टेस्ट क्रिकेट कैरियर पर नजर डालें तो वह अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 55.83 की औसत से एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 335 रन बनाए।

5. शुभमन गिल

टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलना लगभग तय है, शुभमन गिल लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है, लेकिन अभी तक वह टीम में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं।

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटर हैं, अगर उनके घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 34 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 शतक और 10 अर्धशतक की बदौलत 73.55 की औसत से 133 रन बनाए, जिसमें 268 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।

6. चेतेश्वर पुजारा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन काफी अहम होने वाला है, चेतेश्वर पुजारा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2010 से अब तक भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, और वह समय-समय पर टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाते रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहे हैं।

अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 16 मैच खेले, जिसमें 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 45.80 की औसत से पांच शतक और सात अर्धशतक की बदौलत 1622 रन बनाए 204 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में पुजारा को मौका मिलना तय है।

7. अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों में रहेगी, अजिंक्य रहाणे पिछले 6 साल से भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे अजिंक्य रहाणे पहले भारतीय T20 टीम और भारतीय वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें शॉर्ट फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया लेकिन अभी भी वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए हमेशा संकटमोचक की भूमिका निभाते नजर आते हैं।

अजिंक्य रहाणे के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 13 मैच खेल चुके थे, उन्होंने 24 पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और पांच अर्धशतक की बदौलत 822 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 147 है।

8. हनुमा विहारी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हनुमा विहारी को भी आगामी दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। विहारी को लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जाता रहा है, लेकिन उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिलता। हनुमा विहारी अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 16 पारी में बल्लेबाजी करते हुए, एक शतक और 4 अर्धशतक के बदौलत 552 रन बनाए।

हनुमा विहारी शानदार बल्लेबाजी के अलावा जबरदस्त गेंदबाजी करने में भी सक्षम है, उन्होंने भारतीय टीम के लिए नौ मैचों की 10 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने पांच बल्लेबाजों को आउट किया, हनुमा विहारी को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलना लगभग तय है लेकिन उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा या नहीं यह कहना मुश्किल होगा।

9. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने वाले विकेटकीपर की बात करें तो रिद्धिमान साहा भारतीय चयनकर्ताओं के पहली पसंद बन सकते हैं, क्योंकि रिद्धिमान साहा फिलहाल टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट विकेटकीपर में से एक हैं। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन टेस्ट विकेटकीपर की भूमिका को बखूबी निभाया है। हालांकि साहा का बल्लेबाजी प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हे टीम ने मौका मिलना तय है।

साहा अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 37 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे 92 कैच पकड़े हैं, और 11 बल्लेबाजों ने उन्होंने स्टंप आउट किया। अगर उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 37 मैच खेले, जिसमें 30.02 के औसत से पांच शतक की बदौलत 1238 रन बनाए रहा।

10. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत को एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है, ऋषभ पंत लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर टीम इंडिया रिद्धिमान साहा को ही विकेटकीपिंग करने का मौका देती है। ऋषभ पंत ज्यादातर टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठते हैं, हालांकि अगर ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो वह मैदान पर जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन का नजारा पेश करते हैं।

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो वह अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 38.76 की औसत से दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 814 रन बनाए, 159 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

11. रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टेस्ट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में मौका मिलना लगभग तय है। रविचंद्रन अश्विन फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक है। रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं।

अगर रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 71 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 132 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 365 विकेट झटके। वहीं अगर उनके बल्लेबाजी की तरफ करें तो उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक की बदौलत 2389 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 379 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 77 विकेट झटके।

12. रविंद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी मौका मिलना तय है, जडेजा लंबे समय से एक ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अगर रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात की वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ना सिर्फ गेंदबाजी की जबरदस्त बल्लेबाजी भी करते हैं।

रविंद्र जडेजा अब तक भारतीय टेस्ट टीम के 49 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 14 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत 1869 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा 49 मैचों में 94 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 213 विकेट झटक चुके हैं। अगर भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना है तो रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए काफी जरूरी होगा।

13. जसप्रीत बुमराह

आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को टीम में मौका मिलना तय है, जसप्रीत बुमराह पिछले चार-पांच सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज बनकर उभरे हैं। वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाते हैं तो उनको टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना भी तय है।

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट क्रिकेट कैरियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 68 बल्लेबाजों को आउट किया। जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनके प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतरीन रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 4 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 21 विकेट झटके।

14. उमेश यादव

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले कुछ समय से शॉर्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अभी भी वैसा है जैसा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते रहे हैं। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उमेश यादव को मौका मिलना इसलिए भी तय है, क्योंकि टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल होकर आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

उमेश यादव के टेस्ट क्रिकेट करियर पर डाले तो वह अब तक भारतीय टेस्ट टीम के लिए 46 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत 144 विकेट झटक चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश यादव के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मैंने अब तक 12 मैच खेले जिसमें उन्होंने 44 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा।

15. मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके बदौलत उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिलना लगभग तय है, हालांकि मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं और वह टीम के लिए हमेशा से बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं।

मोहम्मद शमी अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 180 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मोहम्मद शमी के आंकड़े काफी जबरदस्त है.

16. नवदीप सैनी

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता नवदीप सैनी को एक तेज गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बना सकते हैं।

नवदीप सैनी अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए T20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन अभी उन्हें टेस्ट क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला नवदीप सैनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई भारत के आखिरी टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उस दौरान उनको टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

Tagged:

विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी भारतीय टेस्ट टीम