2017 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल हुआ घोषित, इन 2 नये मैदान पर खेलते नजर आयेगी भारतीय टीम

Published - 01 Aug 2017, 01:04 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर हैं, जहाँ पर उसे तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरिज खेलनी हैं, जिसके बाद टीम वापस देश लौट आएगी. भारतीय टीम इसके बाद अपने देश में 23 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमे जो कि उसे सितम्बर से लेकर दिसम्बर तक खेलने हैं. इस बीच तीन अन्तर्राष्ट्रीय टीमें भारत का दौरा करेंगी जिसमे सबसे पहले ऑस्ट्रलिया की टीम फिर उसके उसके बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम भारत आएगी.

दो नयें मैदानों पर होंगे टेस्ट मैच

भारतीय टीम इस बार अपनी इस घरेलू सीरिज के दौरान दो नयें मैदानों पर टेस्ट मैच खेलेगी जिसमे उसे केरला के थिरुवनंतपुरम में और दूसरा मैदान आसाम के बर्सपारा में होगा, ये दोनों मैदान इसी साल बनकर तैयार हुए हैं, जिनका मुयाना करने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय मैच कराने को लेकर अपनी सहमती दे दी थी और आईसीसी की तरफ से इस मैदान को स्वीकृति मिल गयी थी.

ये हैं पूरा कार्यक्रम

photo credit : Getty images

भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे को खत्म करने के बाद देश में वापस आकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी20 मैच की सीरिज खेलेगी जो कि सितम्बर के आखिर से शुरू होकर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक चलेगी, इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच की सीरिज खेलेगी, ये सीरीज अक्टूबर के आखिर में शुरू होगी जो कि नवम्बर तक चलेगी, जिसके बाद भारतीय टीम का ये घरेलू सीजन दिसम्बर में खत्म होगा जिसमे टीम श्रीलंका के साथ तीन वनडे, तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच की सीरिज खेलेगी.

सभी वेन्यू कवर करने की कोशिश

photo credit : Getty images

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि हमें 23 अन्तर्राष्ट्रीय मैच घर पर खेलने हैं, जिसमे तीन टेस्ट 11 वनडे और 9 टी20 मैच शामिल हैं, जिसमे हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम भारत के सभी मैदानों पर मैच कराने में कामयाब हो सके, आसाम का नया मैदान बर्सपारा और थिरुवनंतपुरम में बना नया मैदान ग्रीनफील्ड को टेस्ट मैच कराने का दर्जा मिल चुका हैं, इस बार बड़े मैदानों पर हम टी20 और वनडे मैच कराएँगे.

कोच्ची में फीफा के कारण नहीं होगा मैच

photo credit : Getty images

इस बार फीफा का अंडर 17 वर्ल्डकप भारत में हो रहा हैं, जिसके कुछ मैच कोच्ची के नेहरू स्टेडियम में भी खेले जायेंगे जिस कारण इस बार इस मैदान में कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो सकेगा और इसी वजह से ग्रीनफील्ड मैदान को टेस्ट मैच मिलने के पूरे अवसर हैं. इसके अलावा नागपुर में एक टेस्ट मैच वहीं बड़े सेंटर्स जिसमे कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और मोहाली इस बार वनडे और टी20 मैच का आयोजन करेंगे और इस बार बीसीसीआई की कोशिश रहेगी कि कम से कम 16 से 17 वेन्यू को इन 23 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान कवर किया जा सके.

photo credit : Getty images

Tagged:

indian cricket team bcci