3 भारतीय खिलाड़ी जो हाल में ही बने पिता, तीनों के घर में आई 'लक्ष्मी'

Published - 04 May 2021, 07:26 AM

खिलाड़ी

साल 2020 की शुरूआत हो चुकी है, और इस साल की शुरूआत क्रिकेट जगत के लिए बड़ी खुशखबरी बनकर आई है. इसका अंदाजा आप आज की हमारी इस रिपोर्ट से लगा सकते हैं. दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. जिसका तीसरा टेस्ट मैच आज ही के दिन ड्रॉ हुआ है.

सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ होने के साथ ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक तरफ मैच ड्रॉ होने की खुशी में जहां फैंस और दिग्गज डूबे हुए थे, तो वहां दूसरी खुशखबरी ने इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है. जिसे भारत कभी नहीं भूल पाएगा. जी हां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं. ऐसे में आज इस रिपोर्ट में हम उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जिनके घर नन्हे मेहमान ने एंट्री मारी है.

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

indian team-virat anushka

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने बच्चे के जन्म को लेकर सीधा भारत आ गए थे. ऐसे में हाल जहां सिडनी टेस्ट मैच के ड्रॉ होने की खबर आई ही थी कि, एक दूसरी खुशखबरी ने फैंस के साथ ही विराट कोहली के घर दस्तक दे दी है.

दरअसल हाल ही में विराट कोहली पिता बने हैं. जिसकी जानकारी खुद विराट कोहली ने अपने फैंस को दी है. जी हां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर नन्ही परी आई है. जिसकी खुशी विराट कोहली के ट्वीट से लगाई जा सकती है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि, अनुष्का और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. आप सभी के प्रेम और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.

उमेश यादव-तान्या वाधव

Indian team-umesh yadav

हालांकि विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो हाल ही में पिता बने हैं. इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाज उमेश यादव के घर भी नन्ही परी की एंट्री हुई थी. दूसरा मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी के 8वें ओवर में उमेश यादव चोटिल हो गए थे. पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें बाकी के बचे 2 मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. फिलहाल उमेश यादव भारत वापस लौट आए हैं.

दरअसल 1 जनवरी को ये खुशखबरी आई थी कि, उमेश यादव की पत्नी तान्या ने बच्ची को जन्म दिया है. साल 2021 की शुरूआत होते ही उमेश यादव के घर में किलकारी गूंज उठी थी. दरअसल उमेश यादव और पत्नी तान्या की मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई थी. इसके बाद साल 2013 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. उमेश यादव ने अपने पिता बनने की खुद फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

टी नटराजन- पवित्रा

भारतीय टीम

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर बात करते हैं टी नटराजन की, जिनके घर साल 2020 में आईपीएल के दौरान खुशखबरी ने दस्तक दी थी. दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में हिस्सा लेने यूएई पहुंचे टी नटराजन को नवंबर महीने में पिता बनने की खुशी मिली थी. जिसके बाद चारो तरफ से लोग उन्हें बधाई देने में लगे थे.

दरअसल टी नटराजन की पत्नी पवित्रा ने 6 नवंबर (2020) को बेटी को जन्म दिया था. जिसके बारे में डेविड वॉर्नर ने टी नटराजन को बधाई देते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी थी. हालांकि आईपीएल खत्म होने के बाद टी नटराजन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना हो गए थे. ऐसे में अभी तक वो अपनी बच्ची से मुलाकात नहीं कर पाए हैं.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय टीम उमेश यादव