बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, उमेश यादव भी अब हुए चोटिल

Published - 28 Dec 2020, 05:30 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहाँ पर उनके खिलाड़ी के चोटिल होने की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. खास तौर पर तेज गेंदबाजो के फिटनेस ने भारतीय टीम को बहुत ज्यादा परेशान किया है. अब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान एक और तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गये हैं.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में चोटिल हुए उमेश यादव

सीरीज होने से पहले ही टेस्ट फ़ॉर्मेट के प्रमुख तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गये. जिसके कारण वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं आ सके. जिसके बाद पहले टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी भी चोटिल हो गये. उसी चोट के कारण ही मोहम्मद शमी भी इस दौरे से बाहर हो गये.

अब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है. दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के दौरान जब उमेश यादव अपना चौथा ओवर डाल रहे थे. उस समय उन्हें घुटने की चोट हुई. जिसके कारण वो मैदान के बाहर चले गये. फ़िलहाल लंबे समय तक वो मैदान से बाहर हैं. जो भारत के लिए बड़ी समस्या नजर आ रही है.

बहुत अहम गेंदबाज है उमेश यादव

फ़िलहाल मौजूदा गेंदबाजी लाइनअप को देखें तो फिर उसमें उमेश यादव भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम नजर आते हैं. अब अगर उमेश फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर भारतीय टीम को अगले टेस्ट मैच में एक और तेज गेंदबाज का पर्दापण कराना होगा. जो नवदीप सैनी हो सकते हैं.

नवदीप सैनी भी न्यूजीलैंड दौरे से भारतीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अभी तक पर्दापण करने मौका नहीं मिल पाया है. अब सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में यदि उमेश फिट नहीं होते हैं तो नवदीप सैनी ही मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं.

भारत जीत सकता है बॉक्सिंग डे टेस्ट

भले ही उमेश यादव चोटिल हो गये हो लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम मैच में आगे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट गँवा कर 94 रन बना लिए हैं. भारत के पास अभी 37 रनों की बढ़त मौजूद हैं. जो सबसे अहम होने वाली है.

Tagged:

उमेश यादव मोहम्मद शमी बॉक्सिंग डे टेस्ट