3 खिलाड़ी जिनके ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन से बहुत निराश होगी भारतीय टीम

Published - 17 Jan 2021, 05:48 PM

खिलाड़ी

कोरोना महामारी के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची भारतीय टीम इन दिनों 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस श्रृंखला के 3 मुकाबले हो चुके हैं, जबकि चौथा और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला एडिलेड मुकाबला एडिलेड में कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया था फिर वो निजी कारणों के चलते भारत वापस आ गए थे.

हालांकि बात करें इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो, ऐसे कई बल्लेबाज रहे, जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. जिनके प्रदर्शन से भारतीय टीम खासा निराश होगी. इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो उम्मीदों के मुताबिक खेल प्रदर्शन नहीं दिखा सके.

पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम-पृथ्वी शॉ

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की, जो इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. हालांकि उन्हें इस टेस्ट सीरीज में सिर्फ पहले ही मैच में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उनकी दोनों पारी में बल्लेबाजी पूरी तरह से निराशाजनक रही.

पृथ्वी शॉ ने एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 4 रन निकले थे. इसके बाद पृथ्वी शॉ को टीम से रिप्लेस करने की मांग उठ गई थी. पहला मुकाबला खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन से निराश भारतीय टीम ने उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में उतारने का मौका दिया था.

पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि,भारतीय टीम की तरफ से उनसे जो उम्मीदें जताई गई थी, उन्होंने उस पर पूरी तरह से पानी फेर दिया, ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनकी परफॉर्मेंस से भारतीय टीम निराश होगी.

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम-पुजारा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की, जो लगातार सीरीज में बने हुए हैं. पहले मुकाबले में खेलते हुए पुजारा अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए थे. एडिलेड टेस्ट मुकाबले में 43 रन की ही पारी खेली थी.

इसके बाद मेलबर्न टेस्ट मैच में पुजारा से लंबी पारी खेलने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन चारों पारी में वो महज (20) रन ही बना सकते थे. हालांकि सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने अच्छी वापसी की थी. इस दौरान पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक और दूसरी पारी में 77 रन की लंबी पारी खेली थी.

इस मुकाबले के बाद उनसे ब्रिस्बेन मैच में एक अच्छी पारी खेलने की उम्मीद जगी थी. लेकिन 25 रन बनाकर वो चलते बने. 1 पारी को छोड़ दिया जाए तो, पुजारा पूरी सीरीज में अपने प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा की परफॉर्मेंस से निराश होगी.

मयंक अग्रवाल

भारतीय टीम-mayank agarwal

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं मयंक अग्रवाल की, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई सीरीज पर 3 टेस्ट मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है. लेकिन इस दौरे पर वो अपनी बल्लेबाजी से मैनेजमेंट और टीम को सिर्फ निराश ही करते रहे हैं. एडिलेड मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ (26) रन निकले थे.

इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में खेलते हुए पहली पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी अग्रवाल के बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले थे. हालांकि सिडनी टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया था.

लेकिन ब्रिस्बेन में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मुकाबले में उन्हें मौका दिया गया है. पहली पारी में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 38 रन बनाए हैं. उनके तीन मैच में इस प्रदर्शन को देखकर यह साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम उनके इस परफॉर्मेंस से खासा निराश होगी.

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत भारतीय टीम पृथ्वी शॉ मयंक अग्रवाल