टेस्ट सीरीज जीत के बाद अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुरू की टी-20 की तैयारी, देखें वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारतीय टीम-1

भारतीय टीम (Indian Team) और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series 2020-21) खत्म हो चुकी है, और इस श्रृंखला को 3-1 से भारत ने अपने नाम कर लिया है. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test championship) के फाइनल में जगह बनाने ली है. इसके साथ अब 12 मार्च से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series 2021) का आगाज होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया अभ्यास भी शुरू कर चुकी है.

टी-20 सीरीज की तैयारी में जुटी भारतीय टीम

भारतीय टीम

दरअसल 12 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज अहमदाबाद (ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ही खेली जाएगी. यहां पर अब तक दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज के अंतिम 2 मुकाबले खेले गए थे, और ये दोनों ही मुकाबले भारतीय टीम के पक्ष में रहे थे.

भारतीय टीम-प्रैक्टिस

ऐसे में टी-20 सीरीज को लेकर भी भारतीय टीम जोरो-शोरो से तैयारी में लगी है, इसका अंदाजा आप बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से साझा किए गए वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. इस वीडियो को खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Indian Cricket Control Board) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा किया है.

अभ्यास करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का वायरल हुआ वीडियो

भारतीय टीम-टी-20

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शिखर धवन (shikhar dhawan) से लेकर ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे युवा खिलाड़ी अहमदाबाद के स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी झलकी देखने को मिली है.

भारतीय टीम-इंग्लैंड

इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों की भी 1-1 झलक दिखाई गई है, जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 मैच में अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वीडियो में जहां बल्लेबाजी से अभ्यास कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल (KL Rahul) और शिखर धवन फिल्डिंग करते हुए देखे जा रहे हैं.

इन 4 युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में टी-20 के लिए दी गई है जगह

भारतीय टीम

विराट के साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी वीडियो में बल्ले से प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार टी-20 टीम में बीसीसीआई ने 4 नए युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह दी है, जो आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर बवाल मचाते हैं.

इस लिस्ट में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia), वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम शामिल है. जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलते हउए देखा जा सकता है. इसके अलावा बात करें टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, फिलहाल अभी टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है.

रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम'