अगर टी-20 और वनडे सीरीज इस अंतर से जीती भारतीय टीम, तो पहली बार तीनों फॉर्मेट में बन जाएगी नंबर-1

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारतीय टीम-टी-20

भारत-इंग्लैंड (INDvs ENG) के बीच खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम (Indian Team) ने 3-1 से अपने नाम कर लिया था. 12 मार्च से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) शुरू होने वाली है, जिसमें जीत के साथ ही, टीम इंडिया एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकती है. इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर शिकस्त देकर भारत तीनों फॉर्मेट में कैसे नंबर-1 बन सकता है, समझिए इस रिपोर्ट के जरिए..

वनडे सीरीज में यह कारनामा कर नंबर-1 पर काबिज हो सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम

दरअसल टीम इंडिया टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भिड़ेगी. यह तीनों मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे. किसी भी तरह से टीम इंडिया (Team India) इस श्रृंखला को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. यदि ऐसा करने में भारत सफल होता है तो उसे वनडे में नंबर-1 बनने से कोई नहीं रोक सकता.

फिलहाल वनडे रैंकिंग लिस्ट (ODI Ranking List) में भारत की बात करें तो अभी  117 अंक के साथ टीम इंडिया दूसरे नंबर पर बरकरार है. जबकि इंग्लैंड 123 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. लेकिन अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को वनडे में 3-0 शिकस्त दे देती है, तो 120 अंक के साथ पहली पोजिशन को हासिल कर लेगी, जबकि  इंग्लैंड 119 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा.

टी-20 सीरीज में 4-0 से जीतकर पहला स्थान हासिल कर सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम-इंग्लैंड

इसके साथ ही बात करें टी-20 फॉर्मेट की तो, टीम इंडिया अभी इस रैंकिंग लिस्ट में 268 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि 275 अंक के साथ इंग्लैंड पहले नंबर पर बरकरार है. लेकिन अहमदाबाद में दोनों टीमों को 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है.

यदि 5 टी-20 मैच की श्रृंखला में भारत, इंग्लैंड को 4-0 से हराने में सफल साबित होता है, तो 272 अंक के साथ टीम इंडिया पहले स्थान को हासिल कर लेगी. जबकि हार के बाद मेहमान टीम रैकिंग लिस्ट में  269 अंक के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी. यदि भारतीय टीम 5-0 से सीरीज जीतती है तो भारत के 274 अंक हो जाएंगे. जबकि इंग्लैंड के 267 अंक होंगे.

टेस्ट फॉर्मेट में पहली पोजिशन हासिल कर चुकी है भारतीय टीम

भारतीय टीम

इसके अलावा बात करें टेस्ट फॉर्मेट की तो इस समय टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग (Team India test Ranking) में नंबर-1 की पोजिशन पर बरकरार है. हाल ही में इंग्लैंड को 3-1 से इस टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त देने के बाद ही भारत ने पहले स्थान को हासिल किया था.

इस समय टेस्ट रैंकिंग लिस्ट में भारत के कुल 72.2 प्रतिशत है, जबकि 520 प्वाइंट है. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने नंबर-1 पोजिशन को हासिल किया है. दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में 70.00 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज जीत के बाद अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुरू की टी-20 की तैयारी, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021 भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज 2021