अगर आखिरी दिन हुआ कुछ ऐसा चमत्कार तो सिडनी टेस्ट जीत सकती है भारतीय टीम
Published - 10 Jan 2021, 01:55 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम रखता है. इस मुकाबले के चार दिन खत्म हो चुके हैं, और टीम इंडिया को पांचवे दिन जीत के लिए 309 रन के बड़े स्कोर को पार करना है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को जीत के लिए 407 रन का लंबा लक्ष्य दिया है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए खेल का 5वां दिन काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया है. जिसके बाद खेलने उतरी टीम इंडिया को दो बड़े झटके लग चुके हैं, क्योंकि भारतीय टीम के दोनों ही ओपनर पवेलियन गए हैं. ऐसे में आज हम इस रिपोर्ट में उन कारणों की बात करें जिसके ढर्रे पर चलकर भारतीय टीम जीत सकती है.
5वें दिन भारतीय बल्लेबाजों को सकारारात्मक सोच के साथ करनी होगी बल्लेबाजी
खेल के पांचवे दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सकारात्मक सोच के साथ उतरना होगा. क्योंकि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी है. शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा, जब 31 रन बनाकर गिल हेजलवुड की गेंद पर टिम पेन को कैच दे बैठे. इसके बाद दूसरा बड़ा झटका टीम इंडिया को तब लगा जब रोहित शर्मा (51) रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन 5वें दिन के खेल में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जीत के मकसद से उतरना होगा. साथ ही भारतीय टीम की जीत के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की पारी काफी ज्यादा मायने रखेगी. इसके साथ ही हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा के पास लंबी पारी खेलने और खुद को साबित करने का एक और मौका होगा. क्योंकि सिडनी में पुजारा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. यदि ये बल्लेबाजी 5वें दिन फॉर्म में बल्लेबाजी करते हैं तो भारतीय टीम सिडनी मैच पर जीत हासिल कर सकती है.
ऋषभ पंत की वापसी!
सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के रूप में भारत को दो बड़ा झटका लगा है. पहला ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के रूप में, जो लगातार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं दूसरा बड़ा झटका विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में, जो इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और सिडनी की पहली पारी में 36 रन भी बनाए थे.
हालांकि इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट्स खेलने के चक्कर में अपनी कोहनी को चोटिल कर बैठे हैं. खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत को कोई गंभीर चोट तो नहीं आई है, लेकिन उन्हें कोहनी में काफी ज्यादा दर्द है, जिसका इलाज जारी है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि, दूसरी पारी में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो भारतीय टीम के लिए खुशखबरी के साथ जीत की एक बड़ी उम्मीद भी होगी.
1 दिन में 309 रन बनाने की रणनीति से उतरेगी भारतीय टीम
5वें दिन के खेल में सिडनी टेस्ट को जीतने के लिए भारतीय टीम को 309 रन बनाने होंगे. यदि यह लक्ष्य हासिल करने में भारतीय टीम कामयाब होती है. तो सीरीज पर जीत के लिए एक कदम और आगे बढ़ जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि, वो 1 दिन के बचे खेल में इस लक्ष्य को पूरा कर ले.
फिलहाल भारतीय टीम खेल के आखिरी दिन इसी रणनीति के साथ उतरेगी कि, इस टेस्ट मैच पर जीत हासिल कर सके. लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेल को जारी रखना होगा. ऐसे में यदि भारतीय टीम 309 रन के लक्ष्य को पार कर लेती है, तो यह मैच आसानी से जीत सकती है.
Tagged:
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत भारतीय टीम सिडनी टेस्ट