भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्तमान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। जिसमें ज्यादातर समय बारिश की भेंट चढ़ चुका था। हालाँकि अंत में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज करके ख़िताब अपने नाम कर लिया.
आपको हम बताना चाहेंगे कि अभी इस साल टेस्ट चैम्पियनशिप खेली जा चुकी है तो ऐसे में हर दो से ढाई साल में यह अगली चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। तो ऐसे में इस बार भारतीय टीम में जो भी खिलाड़ी हैं, अगली बार वो इमे जरूर बदलाव करना चाहेंगे।
Indian टीम की फिटनेस और प्रदर्शन पर रहेगी नजर
Indian Team को मौजूदा समय में अपने सभी खिलाड़ियों के दम पर पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रही है। लेकिन, टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में उसके कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जब टीम को मुश्किल हालातों में सबसे ज्यादा जरुरत थी। ये खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद से टीम के लिए उपयोगी योगदान देने में नाकामयाब साबित हुए।
Team India अब जब अगले टेस्ट चैम्पियनशिप में खेलेगी तो उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि टीम में ऐसे खिलाड़ी चुने जाएं। जो पहले तो दो साल तक टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन कर सकें और फिर दो साल बाद जब फाइनल मैच खेला जाए तब तक फिर भी रह सकें। ऐसे में फिटनेस एक्सपर्ट कप्तान विराट कोहली और प्रबंधन कुछ पुराने खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं। साथ ही सभी की फिटनेस और प्रदर्शन पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी।
कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर गिर सकती गाज
Indian Team वर्तमान में टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेल रही है। जिसमें टीम पहली पारी में 217 तो दूसरी पारी में सिर्फ 170 रनों पर ही सिमट गई। जिस कारण वो कीवी टीम को बड़ा लक्ष्य नहीं दे सके। अब अगर बात करें भारतीय खिलाड़ियों की तो खेवनहार माने जा रहे चेतेश्वर पुजारा दोनों ही पारियों में मिलाकर भी 25 रन तक नहीं बना सके। 34 वर्षीय पुजारा पर अब उम्र का फर्क भी दिखने लगा है, साथ ही फिटनेस भी अब पहले जैसी नहीं रही। इस लिस्ट में 33 वर्षीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का भी नाम है।
शर्मा जी ने टीम के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। शर्मा जी ने अपने टेस्ट करियर में 300 से ज्यादा विकेट भी अपने नाम किए हैं। लेकिन, आज कीवी टीम की दूसरी पारी में वो बिलकुल भी कामयाब नहीं हो सके। साथ ही इतने मैच खेलने के बाद थकान उनके चेहरे पर साफ़ दिखाई दे जाती है। यही नहीं टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी कोई खास प्रभाव नहीं डाल सके हैं। 34 वर्ष के हो चुके रहाणे भी दूसरी पारी में सिर्फ 15 रन पर ही पवेलियन लौट गए। इन तीनो ही सीनियर खिलाड़ियों को अगले टेस्ट चैम्पियनशिप तक बाहर रास्ता दिखाया जा सकता है।