भारतीय टीम के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, श्रद्धांजलि दे रहे खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Indian team

कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर पूरे भारत में तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी चपेट से खेल जगत भी नहीं बच सका है. हाल में भारतीय टीम (Indian Team) के एक खिलाड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हालांकि बीच में इस महामारी की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब जिस तरह से वायरस एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है, उसके चलते लोगों को अपनी जिंदगी खो देने का भय सताने लगा है.

टीम इंडिया के खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका

Indian team

कोरोना के कारण भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के खिलाड़ी राहुल शर्मा को अपने पिता को खोना पड़ा है. वायरस से संक्रमित होने के चलते उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ा है. हालांकि राहुल शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं.

हालांकि भारतीय टीम (Indian Team) की तरफ से राहुल शर्मा (Rahul Sharma) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. पिता के निधन जानकारी खुद खिलाड़ी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में पिता के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

राहुल शर्मा के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

publive-image

पोस्ट की गई तस्वीर के कैप्शन में राहुल ने लिखा है कि,

"आपके बिना अब जिंदगी पहले की तरह नहीं होगी डैड. अपनी जिंदगी में मैनें जो भी अनुभव किया है, वो आपसे ही सीखा था. आप मेरी जिंदगी थे. आपकी स्क्रिप्ट, इच्छा शक्ति, कड़ा संघर्ष, सब कुछ मुझे याद रहेगा, डैड. रब्बा मेरे डैड का ध्यान रखना".

राहुल शर्मा के पिता के निधन के बाद अब पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके इस पोस्ट पर भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ी भी राहुल के पिता री आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हाल ही में सूर्यकुमार यादव से लेकर ऋद्धिमान साहा ने भी क्रिकेटर के पिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

टीम इंडिया की तरफ से खेल चुके हैं राहुल शर्मा

publive-image

फिलहाल बात करें खिलाड़ी के क्रिकेट करियर की, तो उन्होंने साल 2011 में टीम इंडिया की तरफ से वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्होंने कुल 4 मैच खेले हैं, और 5.16 की इकॉनामी रेट से रन दिए थे. जबकि उनका गेंदबाजी औसत 29.5 का रहा है.

साल 2012 में पहली बार राहुल शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम (Indian Team) की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने सिर्फ 2 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 7.64 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की थी, जबकि औसत 18.67 का रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम