Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी. पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को खेला जाना है, जबकि दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा.
14 दिसंबर को दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होंगी. इस सीरीज (IND vs SA) में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज में तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने करीब 10 साल पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. कौन हैं ये तीन खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं
10 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी!
अमित मिश्रा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 सीरीज में अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा को मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि मिश्रा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था. 2017 के बाद इस खिलाड़ी को मौका मिलेगा. बता दें कि इस वजह से हो सकती है मिश्रा की वापसी. क्योंकि हाल ही में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में काफी अच्छा रहा था. आईपीएल 2023 में मिश्रा ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए कुल 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए और इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 7.84 की रही।
मोहित शर्मा
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहित शर्मा को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. मोहित एक समय भारतीय टीम में लगातार खेलते थे लेकिन फिटनेस और खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब लगभग 9 साल बाद मोहित शर्मा भारतीय टीम में दोबारा एंट्री कर सकते हैं। मोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2015 में खेला था. वहीं, आईपीएल 2023 में मोहित ने कमाल की गेंदबाजी की और 14 मैचों में महज 7.85 की इकोनॉमी से 25 विकेट लिए.
पीयूष चावला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पीयूष चावला को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. बता दें कि पीयूष ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2012 में खेला था. लेकिन आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पीयूष चावला 11 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. पीयूष चावला आईपीएल के इस सीजन में 16 मैचों में 22.50 की औसत से 22 विकेट लेने में सफल रहे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की संभावित टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभ मन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू शर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार