भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना, BCCI ने शेयर की खिलाड़ियों की मजेदार फोटो

Published - 23 Jun 2018, 01:14 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर या मैदान के बाहर टाइम निकल मस्ती-मजाक कर लेते हैं. तभी सभी के बीच बेहतर तालमेल व खुशनुमा माहौल बना रहता है. वर्तमान में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए निकल चुकी है. इस दौरे पर बेहद अहम माना जा रहा है. शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की असल परीक्षा अंग्रेजों की धरती पर होने वाला है.

गौरतलब है कि इसी सीजन की शुरूआत भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे से कर रही है. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के एक बड़े और मुश्किल दौरे के लिए शनिवार को रवाना हो गई है. भारतीय टीम यूरोप के दौरे पर पहले आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.


भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से टी-20 सीरीज से आगाज करना है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का ये दौरा बहुत ही खास माना जा रहा है जहां पर भारतीय टीम को एक अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा.

भारतीय टीम की रवानगी करते हुए एक फोटो को बीसीसीआई ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. बीसीसीआई के द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ही रिस्ट स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं कुछ और तस्वीरें भी बीसीसीआई ने शेयर की हैं. इन दूसरी तस्वीरों में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के साथ ही भारतीय टीम का सपोर्टिंग स्टाफ नजर आ रहा है.

विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, महेन्द्र सिंह धोनी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ, हार्दिक पंड्या उमेश यादव और सुरेश रैना.

Tagged:

इंग्लैंड दौरा