भारतीय टीम के 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें हो गया था इन अभिनेत्रियों पर क्रश, खुलकर किया इजहार

Published - 04 Jul 2021, 05:28 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के खिलाड़ी जितने क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर है, उससे कही ज्यादा अपनी निजी जिन्दगी को लेकर चर्चाओं में बने रहते है. चर्चाओं के इस क्रम में कई बार भारतीय खिलाड़ियों का नाम बॉलीवुड की अभिनेत्री या किसी मॉडल के साथ जुड़ जाने से वे सुर्खियों में आ जाते है. भारत में कई क्रिकेटर्स ऐसे है जिन्होंने कई बार मीडिया के सामने अपने क्रश को स्वीकार भी किया है. आज इस लेख में हम बात करेंगे 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जिन्हें अभिनेत्रियों पर क्रश हो गया था.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

भारतीय टीम

हाल ही पिता बन चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इटली में शादी कर ली थी. टीम इंडिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट खेल के मंझे हुए खिलाड़ी है. लेकिन शादी से पहले विराट अपने अफेयर्स को लेकर कई बार चर्चाओं में आ चुके है.

विश्व कप अंडर-19 जीतने के बाद विराट से जब एक इन्टरव्यू में उनकी क्रश के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने तीन अभिनेत्रियों को अपना क्रश बताया था. जहां करिश्मा कपूर को उन्होंने अपने बचपन का क्रश बताया. जब उनसे पूछा गया की वह किस अभिनेत्री के साथ क्रिकेट खेलना चाहेंगे, इसपर उन्होंने जनेलिया डिसूजा के साथ क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की. इसी क्रम में विराट पेनलॉप क्रूज को भी अपनी क्रश बता चुके है.

सुरेश रैना

भारतीय टीम

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चित भारतीय टीम के सुरेश रैना पिछले साल एमएस धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास ले चुके है. सीमित ओवर फोर्मेट में खेलने वाले सुरेश रैना वैसे से शादी शुदा है, और अपनी शादी शुदा जिंदगी में बहुत खुश है. एक इन्टरव्यू के दौरान जब सुरेश रैना से उनकी क्रश के बारे में पूछा गया तो रैना ने अमेरिकी ऐक्ट्रेस जेसिका अल्बा को अपना क्रश बताया.

केएल राहुल

भारतीय टीम

अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. केएल राहुल का बल्ला जब चलता है तो गेंदबाज चाहे कितने ही हाथ पैर मार ले उन्हें रन बनाने से नहीं रोक पाते. वैसे अपनी क्रिकेट खेल के लिए मशहूर राहुल कई बार अपने अफेयर्स के चलते सुर्खियों में आये है.

वही जब राहुल हार्दिक पांड्या के साथ फिल्म निर्माता करन जौहर के शो कॉफी विद करन में गए थे, तब उन्होंने करन के सामने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले थे. जब उनसे उनकी क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐक्ट्रेस श्रद्दा कपूर, स्करलेट जॉनसन और मलाइका अरोरा को अपना क्रश बताया था.

भुनेश्वर कुमार

भारतीय टीम

भारतीय टीम में जब बेहतरीन गेंदबाजो की गिनती की जाती है, तब उनमें भुवनेश्वर कुमार का नाम भी आता है. कुमार ने अपने भारतीय टीम में क्रिकेट के करियर में कई बल्लेबाजों की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी. उनकी गेंदबाजी का जादू जब चलता है तो मैदान में उतरे कई बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना पड़ जाता है.

वही भुवनेश्वर कुमार साल 2017 मेंशादी के बंधन में बंध चुके है, जिसके बाद वह अपने शादीशुदा जिंदगी से खुश है. एक बार जब भुवी से उनकी क्रश के बारे में पूछा गया तो इस बात का खुलासा करते हुए, उन्होंने बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस श्रद्दा कपूर और आलिया भट्ट को अपनी क्रश बताया था.

रोहित शर्मा

sydney test-rohit

भारतीय टीम में कई बार कप्तानी और उप्कतानी की भूमिका निभा चुके, रोहित शर्मा विस्फोटक बल्लेबाजी में बड़ा नाम है. जिससे बहुत बार रोहित शर्मा क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते कई बार सुर्खियों में रह चुके है. फिलहाल रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ अपने दाम्पत्य जीवन में खुश है. लेकिन कई बार उन्हें अपनी क्रश को लेकर चर्चाओं से घिरा पाया गया है. एक बार जब उनसे उनकी क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करीना कपूर को अपनी सबसे पसंदीदा ऐक्ट्रेस बताया था. करीना को लेकर उन्होंने एकबार कहा था,

''मैंने अभी आपको बताया की मुझे करीना कपूर पसंद है. वो बहुत सुंदर है. मुझे हमेशा उसपर क्रश था. में उसका दीवाना हूं. मैंने उनकी सभी फिल्मे देखी है. हॉलीवुड अभिनेत्रियों में मगन फॉक्स और ब्लेक लिवली से आकर्षित हुआ हूं''