पाकिस्तान के इस युवा स्टार बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को बताया अपना हीरो, जमकर की तारीफ

Published - 03 Oct 2020, 11:09 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कौन नहीं जनता है. उनके बल्ले से निकलने वाले बड़े-बड़े शॉट के तो उनके फैन्स पागल है. उन्होंने टीम इंडिया में रहते हुए काफी मैच जिताऊ पारिया भी खेली है. लेकिन उनके फैन्स केवल भारत तक ही सीमित नहीं है. बल्कि पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बताया.

रोहित भारत के लिए खेल चुके कुल इतने मैच

कोरोना वायरस के चलते टीम इंडिया को लगभग 5-6 माह में क्रिकेट के मैदान में नहीं देखा गया है. लेकिन इस समय यूएई में चल रहे आईपीएल-2020 में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए दिख रहे है और अपना अच्छा देने की कोशिश में लगे हुए है.

लेकिन इन सभी खिलाड़ियों के बीच अगर किसी खिलाड़ी की ज्यादा बात होती है, तो वो कोई ओर नहीं बल्कि रोहित शर्मा है. जिनके फैन्स केवल भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में मौजूद है. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट, 224 वनडे और 108 टी20 मुकाबले खेले हैं.

वही उन्होंने टेस्ट-2141, वनडे-9115 और टी20-2773 में इतने रन जेड़े है. उन्होंने टेस्ट में कुल 10 अर्द्धशतक- 6 शतक, वनडे में 43 अर्द्धशतक- 29 शतक और टी20 में 21 अर्द्धशतक-4 शतक मारे है. वही उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा माना जाता है.

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने रोहित के बल्लेबाजी की तारीफ की

पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी हैदर अली ने ट्विटर के एक सेसन के दौरान पूछे गए प्रशनों-उत्तर के बीच ये जबाव दिया. उन्होंने कहा कि

"मुझे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट काफी अच्छा लगता है जब कभी भी वो बल्लेबाजी कर रहे होते हैं. मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 59.26-टेस्ट, 88.93-वनडे और 138.79-टी20 है. रोहित शर्मा मेरे आइडल है और मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करके पाकिस्तान टीम का रोहित शर्मा बनना चाहूँगा."

हैदर अली कौन है और इस दौरान क्या कर रहे हैं ?

हैदर अली पाकिस्तान का एक युवा और एक स्टार्ट खिलाड़ी माने जाते हैं. जो आने वाले समय में अपनी टीम पकिस्तान के लिए अच्छा कर सकते हैं. लेकिन वो आज कल नार्थन में नेशनल टी20 कप खेल रहे हैं. जहां पर उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में खायबर पख्तूनखवा के खिलाफ 90 रनों की शानदार पारी खेली हैं. वही साउथर्न पंजाब के खिलाफ उन्होंने 28 रन बनाए. लेकिन उनका अगला मुकाबला सेंट्रल पंजाब से है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड