WTC Final के लिए इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया, IPL के बीच ही यह खिलाड़ी लंदन के लिए भरेंगे उड़ान

WTC Final: आईपीएल 2023 का 16वां सीजन खत्म होने के बाद टीम सीधे WTC फाइनल की तैयारियों में जुट जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच लंदन में 7 जून से यह टेस्ट खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. टीम इंडिया की टीम तीन टुकड़ो में लंदन के लिए रवाना हो सकती है.

WTC Final के लिए तीन टुकड़ी में रवाना होगी टीम इंडिया

WTC फाइनल के लिए इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया, IPL छोड़ यह खिलाड़ी लंदन के लिए भरेंगे उड़ान, BCCI ने जारी किया प्लान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून सेटेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के खिलाड़ी 3 बैच में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. पहला बैच 23 मई को, दूसरा बैच दूसरे प्लेऑफ के बाद और तीसरा बैच 30 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगा.

IPL 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले जो टीमें बाहर हो जाएंगी, उनमें मौजूद भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. इस टेस्ट से पहले कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच जाएंगे. जिससे उन्हें वहां की कंडीशंस में खुद को ढ़ाल सकते हैं जब वह मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें मैच में मद्द मिल सकती है.

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाई प्लेयर्स: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़े: धोनी की लंका में आग लगा सकती हैं वॉर्नर सेना, दिल्ली इस प्लेइंग-XI के साथ तोड़ सकती है CSK का सपना

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...