सीरीज जीत के बाद स्वदेश लौटी भारतीय टीम, तो बीएमसी ने खिलाड़ियों को दिए ये निर्देश

Published - 21 Jan 2021, 06:30 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर टी-20 और टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम ने स्वदेश वापसी कर ली है. 19 जनवरी को खेले गए टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम ने जीत के साथ ब्रिस्बेन में तिरंगा फहराया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अजेय के बाद टीम इंडिया भारत पहुंच गई है. फिलहाल भारतीय टीम का प्लेन हाल ही में मुंबई में लैंड हुआ है. लेकिन इस दौरान सभी खिलाड़ियों को होम क्वॉरंटाइन के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

स्वदेश लौटी भारतीय टीम

भारतीय टीम-ऑस्ट्रेलिया

एक निजी न्यूज चैनल से इस बारे में बात करते हुए बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल ने बताया कि, सभी के लिए जरूरी आरटी-पीसीआर टेस्ट को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को होम क्वारंटीन का आदेश बीएमसी की ओर से दिया गया है. हालांकि इस नियम के तहत भारतीय टीम को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. मुंबई हवाई अड्डे पर लागू होने वाले महामारी के नियमों के मुताबिक टीम को सीधे घर जाने के लिए कहा गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती भारतीय टीम

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन टेस्ट

दरअसल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी के टेस्ट मैच में शिकस्त देकर 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही. ब्रिस्बेन टेस्ट में 33 साल से अजेय रहने वाली ऑस्ट्रेलिया को उसी सरजमीं पर रौंदकर भारतीय टीम ने जो कारनामा किया वो ऐतिहासिक पल बन गया. खास बात तो यह है कि, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ लंबे टारगेट 328 रन को चेज किया. इससे पहले साल 2003 में एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम ने 233 रन का लंबा लक्ष्य हासिल किया था.

ब्रिस्बेन के आखिरी मुकाबले को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के उस घमंड को भी चूर कर दिया, जिस पर पिछले 33 साल से कंगारूओं को गुरूर था. साल 1988 की बात है, जब ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के गाबा पिच पर आखिरी बार नवंबर महीने में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से मात दी थी.

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

इंग्लैंड टीम-भारतीय टीम

1988 के बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन स्टेडियम में कुल 31 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 24 मुकाबलों में जीत मिली और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे. हालांकि साल 2021 में भारतीय टीम ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर एक नया कारनामा कर दिखाया. यह पहली बार है, जब भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा पिच पर मैच जीती है.

ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने के बाद अब भारतीय टीम घरेलू सीरीज खेलेगी. दरअसल इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा कर रही है. दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच, 5 टी-20 मैच और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मुकाबला दोनों टीमों के बीच 5 फरवरी से खेला जाएगा.

Tagged:

भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड