भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। भारतीय सरजमीं पर हुए इस टूर्नामेंट में उनकी उम्दा गेंदबाजी देखने को मिली थी। इसके बाद से भारतीय फैंस अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के जैसा ही गेंदबाज की उम्मीद कर रहे हैं, जोकि अब टीम को मिल सका है। हाल ही में इस गेंदबाज ने कातिलाना गेंदबाजी कर वर्ल्ड कप टीम के लिए अपना दावा ठोक दिया है।
टीम इंडिया को मिला Mohammed Shami जैसा गेंदबाज
संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज अगले साल टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने वाले हैं। विश्व कप में भाग लेने वाली बीस टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम के तेज गेंदबाज ने धाकड़ गेंदबाजी कर दर्शकों को काफी प्रभावित किया।
वहीं, कुछ फैंस को इस गेंदबाज में अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की झलक नजर आई। दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में विस्फोटक की गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Mohammed Shami की कर सकते हैं कमी पूरी
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला। बल्लेबाज को उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से खूब तंग किया। जोहैनेसबर्ग के द वॉनडरर्स स्टेडियम में यह मैच खेला गया, जिसमें उन्होंने कुल पांच विकेट झटकाई। मैच की शुरुआत से ही अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका की टीम पर दबदबा बनाया।
उनकी इस गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इससे पहले भी अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू