भारत के इन 2 खिलाड़ियों में दिखती है भविष्य में सुपरस्टार बनने की क्षमता, चाहिए होगा कप्तान का समर्थन
Published - 12 Jan 2021, 10:32 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 टेस्ट मैच खेले चुके हैं, जिनमें से 1 मैच ड्रॉ रहा है. जबकि 2 मैच में जीत के साथ दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर रही हैं. इस दौरे पर कुछ बल्लबाजों के बैट शांत रहे हैं, तो कुछ के बल्ले से ताबड़तोड़ रनों की बरसात हुई. कई बार खिलाड़ियों के इन्हीं प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में बाहर और शामिल करने का फैसला किया जाता है.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची भारतीय टीम पर इस समय ध्यान दें, तो कुछ युवा खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. लेकिन कुछ मौकों पर रन बरसाने से भी नहीं चूके. ऐसे में आज इस रिपोर्ट के जरिए हम उन्हीं 2 युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन पर भारतीय टीम के कप्तान को भरोसा जताए रखने की जरूरत है, और उन्हें ऐसे समय में उन्हें सपोर्ट की खास आवश्यकता है.
ऋषभ पंत
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे 23 वर्षीय विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत की, जो ऑस्ट्रलियाई दौरे पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट मैच में पंत को ऋिद्धिमान साहा की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था. जिसमें ऋषभ पंत के बल्ले से 29 रन निकले थे. हालांकि दूसरी पारी में उनकी बैटिंग आने से पहले ही भारतीय टीम जीत गई थी. पंत काफी समय से अपनी खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे.
हालांकि सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने जबरदस्त रनों (97) की बरसात की. लेकिन भारतीय टीम में उनकी जगह की बात की जाए तो अभी तक वो पक्की नहीं हो पाई है. लेकिन ऋषभ पंत जिस तरह से खेलते हैं, और कई मौके पर धुआंधार रन बनाते हैं उसके देखकर कहा जा सकता है कि, आने वाले समय में वो भारतीय टीम के सुपरस्टार साबित हो सकते हैं. लेकिन इस समय उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है, खासकर कप्तान कोहली के समर्थन की ज्यादा आवश्यकता है. क्योंकि उनका पंत पर भरोसा उन्हें आने वाले वक्त में नया स्टार और टीम का दिग्गज खिलाड़ी बना सकता है.
शुभमन गिल
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मेलबर्न में अपना पहला टेस्ट डेब्यू करने वाले महज 21 साल के खिलाड़ी शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर खेलने का मौका दिया गया है, जिसकी भूमिका अब तक उन्होंने दोनों ही टेस्ट मैचों में बखूबी तरीके से निभाई है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, यदि उन पर आगे भी विराट कोहली भरोसा जताते हैं, तो आने वाले समय में वो भी दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
क्योंकि शुभमन गिल के पास अभी काफी वक्त होने के सीखने का भी मौका है, इस समय वो महज 21 साल के हैं. ऐसे में यदि उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका दिया जाता है, तो आने वाले वक्त में भारतीय टीम के लिए एक अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. हालांकि कप्तान होने के नाते कोहली को गिल पर भरोसा जताना होगा.
एक समय में एमएस धोनी ने इन 2 सुपरस्टार खिलाड़ियों पर जताया था भरोसा
उदाहरण के तौर पर यदि हम सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखें तो एक समय यह भी भारतीय टीम में फ्लॉप की लिस्ट में गिने जाते थे. रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर पर थोड़ा पीछे जाएं तो साल 2007 से लेकर 2013 तक वो भारतीय टीम में फ्लॉप की लिस्ट में थे. लेकिन इसके बाद भी उस दौर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा पर भरोसा जताया. इसी भरोसे का नतीजा है, आज रोहित शर्मा दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं, और अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट जगत को हैरान कर चुके हैं.
दूसरी तरफ बात करें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तो, साल 2011 और 2012 के आसपास टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप थे. यहां तक कि कई दिग्गज उनके टीम के प्लेइंग 11 में चुनाव से भी खासा नाराज हुआ करते थे. लेकिन इसके बाद भी उस समय के कप्तान रहे धोनी ने कोहली को मौका दिया. उसी सपोर्ट का नतीजा कहा जा सकता है कि आज टेस्ट मैच में रनों का अंबार लगाने की लिस्ट में कोहली का नाम शामिल है. आज के समय में वो दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में गिने जाते हैं.