बड़ी खबर: श्रीलंका के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगी टी-20 टीम में जगह, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
Published - 04 Dec 2017, 08:08 AM

भारत को वन डे सीरीज खत्म होने के बाद ही श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है. बोर्ड पहले से ही साफ़ कर चूका है कि वर्ल्ड कप से पहले वो ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को अजमाना चाहते है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में चयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है. आइये नज़र डालते है उन युवा खिलाड़ियों पर जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिल सकता है.
कोहली ले रहे है आराम
भारत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म करने के बाद ही साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. ऐसे में कंधे की चोट के बाद लगातार खेल रहे कोहली ने बोर्ड से आराम की मांग की है. जिसे बोर्ड ने मानते हूँ उन्हें वन डे और टी-20 टीम में न शामिल करने का फैसला किया है.
कोहली के न होने से जहाँ रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान रहेगी. वही कोहली इस समय खुद को फ्रेश रख कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दौरे के लिए खुद को तैयार कर सकते है.
टीम में शामिल हो सकते है कई युवा खिलाड़ी
भारत के घरेलू सत्र में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इनमे से सबसे आगे नाम वाशिंगटन सुंदर, नितीश राणा, ऋषभ पन्त का है.
आप को बता दे कि सुंदर , राणा ने बंगलौर में यो-यो टेस्ट मैच भी पास कर लिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है ये दो खिलाड़ी टीम में शामिल किये जा सकते है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा (कप्तान) शिखर धवन, केएल राहुल, नितीश राणा, महेंद्र सिंह धोनी, वाशिंगटन सुंदर,ऋषभ पन्त, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, चहल, मोहम्मद सिराज, मनीष पाण्डेय, अजिंक्य रहाणे , हार्दिक पंड्या