IND vs SA: अंतिम टी-20 मैच जीतने के लिए टीम में यह दो बड़े बदलाव कर सकते है विराट कोहली
Published - 20 Sep 2019, 11:09 AM

Table of Contents
भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. जबकि दूसरा मैच मोहाली में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत लिया. अब 22 सितंबर को इस सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में खेला जाना है. जहाँ पर विराट कोहली दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम करेगी बदलाव
मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अब बैंगलोर में जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी. इस मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने का प्रयास करेगी. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान गेंदबाजी में एक बड़ा बदलाव करते हुए दीपक चाहर की जगह खलील अहमद के साथ उतर सकती है.
नवदीप सैनी ने पूरा आईपीएल सीजन इसी मैदान पर खेला है इसलिए उन्हें टीम से नहीं बाहर कर सकते हैं. दीपक चाहर एक स्विंग गेंदबाज हैं, बैंगलोर के पिच पर स्विंग मिलना मुश्किल होगा इसलिए विराट कोहली ये बदलाव करना चाहेंगे. जिससे खलील अहमद को भी मौका दिया जा सके.
रविन्द्र जडेजा की जगह राहुल चाहर को मिल सकता है मौका
अनुभवी ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को बैंगलोर के मैच में आराम देकर विराट कोहली युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका दे सकते हैं. राहुल चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में अपना पर्दापण किया था. रविन्द्र जडेजा विश्व कप के बाद लगातार खेल रहे हैं.
इसके साथ ही अब उनकी जगह टीम में लगभग पक्की हो चुकी हैं. इसलिए भी विराट कोहली राहुल चाहर जैसे युवा खिलाड़ी को मौका देने का फैसला कर सकते हैं. राहुल चाहर भी अंत के ओवरों में बल्लेबाजी कर सकते हैं.
बैंगलोर का मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला आखिरी टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. यदि इस मैच में अफ्रीका की टीम भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती हैं तो टी20 सीरीज बराबर हो जाएगी. टी20 सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है.