Under-19 Asia cup 2021-22 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जानिए कौन बना कप्तान

author-image
Amit Choudhary
New Update
Under-19 Asia cup 2021-22

Under-19 Asia cup 2021-22: साल 2022 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Under-19 Cricket team) पुरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय युवा टीम ने हाल ही में बंगलादेश की अंडर-19 टीम के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया हैं. और अब टीम की नजर 23 दिसम्बर से शुरू हो रही Under-19 Asia cup 2021-22 पर हैं. यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी हैं. चयनकर्ताओं ने एशिया कप के आयोजन से पहले 11 से 19 दिसंबर तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में एक तैयारी शिविर के लिए 25 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की.

वेस्टइंडीज में होगा अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन

Under-19 Asia cup 2021-22

Under-19 World cup 2022 की शुरुआत वेस्टइंडीज की सरजमी पर होगा. यह विश्व कप  14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में  48 मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान 16 टीमें एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा.

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 बार चैंपियन बन चुकी है. पिछले साल के इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबलें में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को 19 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, और अपना पदार्पण कर रहे युगांडा के ग्रुप में शामिल किया गया है.

Under-19 asia cup 2021-22 के लिए भारतीय टीम

हरनूर सिंह पन्नू, अंगकृश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांब, निशांत सिंधु, दिनेश बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजांगद बावा, राजवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल और वासु वत्स (फिटनेस पाने के बाद).

स्टैंडबाय प्लेयर्स, जो कैंप में शामिल होंगे

आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत दंगवाल, धानुष गोड़ा और पीएम सिंह राठौड़

NCA Under 19 World cup 2022