IND vs SA 2021-22: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, अजिंक्य रहाणे से छिनी उप कप्तानी, देखें टीम

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SA

IND vs SA 2021-22: साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड के साथ हाल में हुई सीरीज में आराम करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , केएल राहुल (KL Rahul), जसप्रीत बुमराह (Japrit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के कप्तान होंगे. इस दौरे (IND vs SA) पर तलवार लटक रही थी, क्योंकि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.

लेकिन बीते कुछ दिन पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ANI पर इस बात की पुष्टि कर दी थी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. विराट एंड कंपनी 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. मगर चार T20I मैचों की सीरीज बाद में खेली जाएगी.

शानदार फॉर्म में हैं भारतीय टीम

IND vs SA

T20 World cup 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ हुई घरेलु सीरीज में काफी दमदार प्रदर्शन किया है. पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नियमित कप्तानी में खेल रही भारतीय तीन ने 3 मैचो की टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया. तो वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में 372 रनों की एक शानदार जीत हासिल कर 2 टेस्ट मैचो की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की.

इस पुरे सीरीज में टीम के युवा खिलाडियों ने काफी शानदार खेल दिखाया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए शतक लगाया. हालाँकि भारतीय टीम इस मैच को जीत नहीं पाई थी और मैच ड्रा रहा था.

26 दिसम्बर से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

IND vs SA

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे की शुरुआत पहले 17 दिसम्बर से होनी थी. हालाँकि अब इसे एक सप्ताह आगे बाधा दिया गया हैं. अब इस दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर को पहले टेस्ट मैच के साथ होगी. ऐसे में टीम इंडिया 16 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे के लिए रवाना हो सकती है. दोनों देशों के बीच यह टेस्ट सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का हिस्सा है, जबकि वनडे सीरीज द्विपक्षीय सीरीज के तौर पर खेली जाएगी.

IND vs SA- टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
26-30 दिसंबर 2021- पहला WTC टेस्ट, सुपरस्पोर्ट पार्क @ सेंचुरियन
03-07 जनवरी 2022- दूसरा WTC टेस्ट, इंपीरियल वांडरर्स @ जोहान्सबर्ग
11-15 जनवरी 2022- तीसरा WTC टेस्ट, सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स @ केप टाउन

पहले दो टेस्ट मैच साउथ अफ्रीकी समय से सुबह 10:00 बजे (दोपहर 1.30 बजे भारतीय समयानुसार) से शुरू होंगे, जबकि तीसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीकी समय से 10:30 (दोपहर 2.00 बजे भारतीय समयानुसार) पर शुरू होगा.

IND vs SA- वनडे सीरीज का शेड्यूल
19 जनवरी 2022- पहला वनडे, यूरोलक्स बोलैंड पार्क @ पार्ली
21 जनवरी 2022- दूसरा वनडे, यूरोलक्स बोलैंड पार्क @ पार्ली
23 जनवरी 2022- तीसरा वनडे, सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स @ केप टाउन

नए खिलाड़ियों को मिला है साउथ अफ्रीका की टीम में जगह

भारतीय टीम से पहले दक्षिण अफ्रीका ने 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.  डीन एल्गर टीम के कप्तान रहेंगे, जबकि टेम्बा बवुमा उप-कप्तान होंगे.21 सदस्यीय टीम में सिसांडा मगाला और रेयान रिकेल्टन को पहली बार टीम में चुना गया है.

दक्षिण अफ्रीका 21 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा, क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, सरेल एर्वी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिच नोर्ट्जे, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डसन, काइल वेरेने, मार्को जैनसेन, ग्लेंटन स्टरमैन, प्रेनेलैन सुब्रायन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेल्टन, डुएन ओलिविएर.

भारत की  सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

Rohit Sharma kl rahul shreyas iyer mohammad shami IND vs SA 2021-22