सिडनी में मौजूद फैंस का बड़ा खुलासा, रहाणे समेत भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दी गई ऐसी गालियां
Published - 14 Jan 2021, 12:23 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सिडनी टेस्ट मैच सबसे ज्यादा विवादों की वजह से चर्चाओं में रहा. सिडनी ग्राउंड में हुआ टेस्ट मैच खत्म हो चुका है, लेकिन नस्लवाद को लेकर उठी टिप्पणी का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
तीसरा टेस्ट मैच उस वक्त विवादों में घिर गया जब खेल के तीसरे दिन स्टेडियम में कुछ ऑस्ट्रेलिया समर्थकों की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को अनैतिक शब्द बोले गए, और उन जातिवाद टिप्पणी की गई.
सिडनी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को झेलना पड़ा दुर्व्यवहार
हैरानी तो तब हुई जब खेल के चौथे दिन एक बाद फिर से भारतीय के खिलाड़ियों को इस तरह के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. चौथे दिन की घटना के बाद भारतीय टीम ने बीच में ही खेल को रोक दिया. ऐसे में भद्दे कमेंट कर रहे समर्थकों स्टेडियम से निकालने के लिए पुलिस को बुलाया गया और उस दौरान वहां पर मौजूद ग्रुप के कम से कम पांच दर्शकों को निकाला गया.
फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुए इस आपत्तिजनक व्यवहार की निंदा हर दिग्गज खिलाड़ी से लेकर क्रिकेट फैंस कर रहे हैं. इस घटना की मैनेजमेंट की ओर से शिकायत भी गई, ताकि उचित कार्रवाई होने के बाद ऐसी घटना दोबारा न हो सके. लेकिन इसी बीच स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने नया खुलासा करके नस्लवाद विवाद में एक नया मोड़ ला दिया है. उसने निकाले गए दर्शकों की ओर से किए तानों के बारे में बताया है.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दी गई गाली का प्रशंसक ने किया खुलासा
सिडनी स्टेडियम में घटना के दौरान मौजूद कृष्ण कुमार नाम के प्रशंसक ने स्पोर्ट्स टुडे के साथ हुए एक इंटरव्यू में बड़ा दावा किया है. साथ घटना पर हैरानी जताई है. दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह दावा किया गया था कि, जिन प्रशंसको की ओर से भारतीय खिलाड़ियों को गालियां दी गई थी और उन पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी, उस वक्त वो नशे में थे. ऐसे में प्रशंसक ने ऐसी खबरों पर संदेह व्यक्त किया है.
कृष्ण कुमार ने कहा ने अपने बयान में इस घटना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि,
"सुबह 10:30 बजे मुझे उम्मीद नहीं है कि लोग नशे में होंगे. शनिवार को, 10:30 बजे से, वहाँ 's ***** s, s ***** s, s ***** s' के आसपास जा रहे थे. उस समय रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे, और तब टिप्पणी की गई कि, 'रहाणे जैसा **** आर है, जैसे सभी भारतीय ****** हैं. मेरे लिए यह पहली बार था जब मैं वाकई इस तरह की कोई घटना देख रहा था. मैंने कभी ऐसी चीजों का सामना नहीं किया और मेरे लिए यह भयावह था".
रहाणे समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों पर किए गए भद्दे कमेंट: दावा
कृष्ण कुमार ने अपने बयान में आगे खुलासा करते हुए बताया कि, अभद्र व्यवहार कर रहे प्रशंसकों को उन लोगों आंखें दिखाकर उन्हें शांत कराने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें रोकने का प्रयास व्यर्थ गया, क्योंकि वो लगातार भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बन रहे थे.
'मैंने चारों तरफ घूम कर देखा उनका 5 से 6 लोगों का ग्रुप था. यह सभी समर्थक 19 से 23 साल के युवा था. जो स्टेडियम में बैठकर इस तरह की हरकत कर रहे थे. उन्हें लग रहा था कि यह मजेदार है. मैंने उनसे संपर्क साधने का भी प्रयास किया था, ताकि उन्हें पता चले कि यहां शांति नहीं थी, लेकिन वो लोग लगातार भद्दे कमेंट कर रहे थे. "सभी भारतीय ***** हैं.'