भारतीय टीम का वो एकमात्र खिलाड़ी जिसने एक पारी में खेली 500 से भी ज्यादा गेंदे

Published - 25 Jan 2021, 11:13 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी चेतेश्वर पुजारा टेस्ट फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आज यानी 25 जनवरी को उनका जन्मदिन है, इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए लोग उन्हें अवतरण दिवस की ढेर सारी शुभमकामनाएं भी दे रहे हैं. साल 1988 में जन्मे पुजारा पूरे 33 साल के हो गए हैं. ऐसे में आज हम इस खास रिपोर्ट में उनके द्वारा हासिल की कई उस उपलब्धि के बारे में बताएंगे, जिसे उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ हासिल किया था.

ऐसा करने वाले पहले भारतीय टीम के पहले बल्लेबाज हैं चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम-indian team-pujara

चेतेश्वर पुजारा ने यूं तो टेस्ट प्रारूप में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलते हुए उन्होंने जो कारनामा किया था, उसे आज भी कोई नहीं भूल पाया है. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरा मुकाबले रांची में खेलते हुए मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा था.

टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा की ओर से लगाया गया ये दोहरा शतक उनके करियर का तीसरा दोहरा शतक था. इस दौरान उन्होंने 202 रन की लंबी पारी खेलते हुए 525 गेंदों का सामना किया था. ऐसा करने वाले पुजारा पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें 500 से ज्यादा गेंदे खेली हैं. दोहरा शतक जड़ने के साथ ही पुजारा ने ये बड़ी उपलब्धि भी उस दौरान अपने नाम की थी, और राहुल द्रविड़ के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

राहुल द्रविड़ और सिद्धू भी लिस्ट में शामिल

भारतीय टीम-indian team-dravid

हालांकि चेतेश्वर पुजारा से पहले सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करते हुए लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था. लेकिन 2017 में पुजारा ने बड़ा कारनामा करते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. राहुल द्रविड़ ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 270 रन की लंबी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 495 गेंदों का सामना किया था. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी थे, लेकिन अब दूसरे नंबर पर हैं.

सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक जड़ने वाले रिकॉर्ड की लिस्ट में तीसरे नंबर भारतीय टीम के खिलाड़ी नवजोत सिद्धू का नाम दर्ज है. जिन्होंने दोहरा शतक जड़ने के दौरान सबसे ज्यादा गेंदे खेली थीं. यह टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2001 में खेला गया था. जिसमें नवजोत सिद्धू ने 491 गेंदों का सामना करते हुए 201 रन की लंबी पारी खेली थी.

रवि शास्त्री भी दर्ज करा चुके हैं नाम

भारतीय टीम-indian team-रवि शास्त्री

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अपना नाम दर्ज कराने वाले रवि शास्त्री हैं. मौजूदा समय में रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच हैं. जो अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार पारियां खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर्स की लिस्ट में गिने जाने वाले रवि शास्त्री ने यह कारनामा साल 1992 के दौर में किया था. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए रवि शास्त्री दोहरा शतक (206) जड़ा था. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 477 गेंदों का सामना किया था.

Tagged:

चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम