INDvsENG: 3 बड़े कारण, जिसकी वजह से भारतीय टीम की तीसरे टेस्ट मैच में जीत हैं पक्की

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारतीय टीम-टेस्ट

भारतीय टीम और इंग्लैंड की भिड़ंत तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगी. इस सीरीज का ये पहला टेस्ट मुकाबला होगा जो पिंक बॉल से डे-नाइट में खेला जाएगा. हालांकि पिंक गेंद से घरेलू सीरीज में टीम इंडिया का ये दूसरा मुकाबला होगा. ऐसे में भारत की इस मुकाबले में जीत कहीं न कहीं पक्की मानी जा रही है.

इस खास रिपोर्ट के जरिए आज हम बात करेंगे उन तीन कारणों के बारे में, जो इस मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की करती हैं. फिलहाल दोनों टीमें टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर चल रही है. इस मैच को भारत के लिए इस वजह से भी जीतना जरूरी है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करनी है.

पहला कारण- जिसके मुताबिक तीसरा मुकाबला जीत सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम

दरअसल डे-नाइट टेस्ट मुकाबले अभी तक सिर्फ 6 देशों में हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज का नाम शामिल है. विंडीज को अगर छोड़ दिया जाए, तो हर टीम ने अपनी धरती पर पिंक गेंद से हुए सारे डे-नाइट टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है.

हालांकि वेस्ट इंडीज को अपने ही घर में डे-नाइट टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इसके पीछे की वजह कहीं न कहीं टीम की कमजोरी मानी  जाती है. इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में विंडीज 8वें नंबर पर है.

हालांकि बाकी बची शीर्ष टीमें अपने घरे में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की है. कहा जा रहा है कि, भारत में टेस्ट एसजी बॉल से खेला जाता है, जबकि इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से खेला जाता है. जिसका पूरा लाभ भारतीय टीम को जीतने में मिलेगा.

दूसरा कारण- जो भारतीय टीम को दिला सकता है जीत

भारतीय टीम-इंग्लैंड

इतिहास गवाह रहा है कि, इंग्लैंड की टीम कभी भी टीम इंडिया को मोटेरा स्टेडियम में हुए टेस्ट मुकाबले में शिकस्त नहीं दे सकी है. इस मैदान पर अब तक दोनों टीमें दो टेस्ट मैच में एक-दूसरे के खिलाफ उतरी हैं. लेकिन दोनों का परिणाम भारत के पक्ष में गया है.

2 टेस्ट मुकाबलों में 1 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं दूसरा मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाब रही है. पूरे 13 साल हो चुके हैं, और टीम इंडिया ने के हाथ एक भी हार नहीं लगी है. यहां पर तीन टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीतक 2 मैच ड्रॉ करवाए हैं.

फिलहाल तीसरे टेस्ट मुकाबले के शुरू होने से पहले ही यहां की पिच को स्पिन गेंदबाजों मुताबिक तैयार किया जा रहा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, इस मैदान पर एक बार फिर से आर अश्विन और अक्षर पटेल अपनी गेंदबाजी की फिरकी में अंग्रेजी टीम को फंसा सकते हैं, और ये टीम की जीत का दूसरा बड़ा कारण कह सकते हैं.

तीसरा कारण, जिसके आधार पर तीसरा टेस्ट जीत सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम

आपको याद दिला दें कि भारतीय टीम बीते 9 साल से घरेलू सीरीज में एक भी टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना नहीं की है. यहां तक कि लगातार अब तक 12 सीरीज पर जीत का दावा ठोकने में कामयाब रही है. अपने ही घर में टीम इंडिया बड़ी टीमों को शिकस्त देने में कामयाब रही है.

जिन टीमों के खिलाफ भारत ने टेस्ट सीरीज जीती है, उसमें बांग्लादेश से लेकर दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम का नाम शामिल है. ये 8 टीमें ऐसा हैं, जो भारत को उसकी सरजमीं पर हराने में नाकामयाब रही हैं.

12 सीरीज मनें लगातार भारतीय टीम ने जीत हासिल कर इतिहास पलटा है. इससे पहले भी भारत अपनी धरती पर 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए  4-0 से इंग्लैंड टीम का सूपड़ा साफ किया था. हालांकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा था. ऐसे में ये तीसरा बड़ा कारण है, कि टीम इंडिया तीसरा मुकाबला इंग्लिश टीम के खिलाफ जीत सकती है.

आर अश्विन भारतीय टीम अक्षर पटेल टेस्ट सीरीज इंग्लैंड बनाम भारत