INDvsENG: 3 खिलाड़ी जो पहले टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बन सकते हैं मैच विजेता

Published - 01 Feb 2021, 11:46 AM

खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट मैच की शुरूआत हो रही है, और यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम की जीत के अहम साबित होगी. क्योंकि यदि ये 4 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया जीत लेती है, तो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर लेगी. लेकिन अगर हार जाती है, तो टीम के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. लेकिन इस टेस्ट में टीम के कुछ खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन दिखाने की खास उम्मीद है.

हम बात करेंगे पहले टेस्ट मैच की जिसकी शुरूआत 5 फरवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम में भारतीय समयानुसार साढ़े 9 बजे होगी. ऐसे में इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो इंग्लैंड के खिलाफ मैच विजेता साबित हो सकते हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं, रोहित शर्मा की, जिनका घरेलू मैदान पर बतौर ओपनर और खिलाड़ी के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए अपनी सरजमीं पर जितने भी मुकाबले खेले हैं, उसमें उनकी बल्लेबाजी औसत भी कमाल की रही है.

साल 2019 में पहली बार हिट मैन को ओपनर के रूप में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने कुल 5 मुकाबले में 6 पारियां खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले थे. इसमें उनका एक दोहरा शतक भी शामिल है. 92.62 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने कुल 556 रन ठोके थे. उनका स्ट्राइक रेट 75.96 का था. जो टेस्ट जैसे मुकाबलों का सबसे शानदार रन रेट और औसत है.

इसके अलावा बतौर खिलाड़ी उन्होंने घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाज करते हुए कुल 14 टेस्ट मुकाबले में 20 पारी खेली है. जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 का है. भारत में रोहित ने 88.33 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी की है. ओपनिंग के तौर पर अब तक हिट मैन ने कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 68.50 की औसत से 685 रन निकले हैं. ऐसे में ये कह सकते हैं कि रोहित शर्मा मैच विनर साबित हो सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम-मैच विनर

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं, आर अश्विन की, जो पहले टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम के मैच विनर साबित हो सकते हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह उनका घरेलू मैदान पर शानदार बॉलिंग प्रदर्शन रहा है. साल 2016-17 में जब इंग्लैंड भारत के दौरे पर आई थी, तब आर अश्विन की गेंदबाजी के आगे कंरूओं की टीम बुरी तरह से फेल साबित हुई थी.

इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी थी. जबकि 1 मैच डॉ रहा था. पहले मैच में अश्विन ने 3 विकेट, दूसरे मैच में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटकाए थे. तीसरे मैच में उन्होंने चारों पारियों में 3 विकेट लिए, चौथे मैच में उन्होंने फिर अपनी जादुई गेंदबाजी से दोनों पारी में 12 विकेट लेकर हैरान कर दिया. आखिरी टेस्ट में उन्होंने 1 विकेट लिए.

किसी भी टेस्ट में मुकाबले में अश्विन का इकॉनमी रेट 3 से ऊपर नहीं गया. उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि, अश्विन अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं. क्योंकि चेन्नई से उनका खास ताल्लुक रहा है, इस समय अश्विन बल्लेबाजी में ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाकर ये साबित कर दिया है कि वो बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं.

विराट कोहली

भारतीय टीम

तीसरे नंबर पर बात करते हैं, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की, जो घरेलू मैदान पर अच्छा खेलकर खुद को बेहतरीन साबित करने के साथ ही मैच विजेता भी बन सकते हैं. क्योंकि हाल ही में इंग्लैड के कप्तान रूट जैसे खिलाड़ियों ने खुद को साबित कर दिखाया है, जो कुछ वक्त से नहीं चल रहे थे.

आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो, हाल ही में केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस लिस्ट में शीर्ष पर जगह बनाई थी. उनके कुल 919 प्वाइंट हैं. दूसरे नंबर पर 891 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी हैं. तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन ने कोहली को नुकसान देते कब्जा कर लिया था.

तीसरे नंबर से खिसकर 862 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं. जबकि 878 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हुए थे. ऐसे में कोहली के पास इस साल बड़ा मौका होगा खुद को अपनी घलरेलू सीरीज में साबित करने के लिए, क्योंकि उनका भी रिकॉर्ड अपनी धरती पर काफी बेहतरीन रहा है. शानदारी पारी खेलकर कोहली भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Tagged:

विराट कोहली रोहित शर्मा भारतीय टीम इंग्लैंड बनाम भारत आर अश्विन