3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम में जगह के हकदार, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नजरंदाज
Published - 21 Feb 2021, 10:04 AM

Table of Contents
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कुछ नए प्लेयरों को भी मौका दिया गया है, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा खुश भी हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ियों आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है, और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस भड़के हुए हैं.
आईपीएल खिलाड़ी ईशान किशन, राहुल तेवतिया और सूर्यकुमार यादव को उनके प्रदर्शन के आधार पर पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है, लेकिन इस खास रिपोर्ट के जरिए हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो भारतीय टीम में शामिल होने के हकदार कहे जा सकते हैं, लेकिन उन्हें चयनकर्ताओं ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया.
कुलदीप यादव
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं स्पिनर खिलाड़ी कुलदीप यादव की, जिन्हें टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि दो मुकाबलों में उन्हें सिर्फ अभी तक एक ही मैच में खेलने का मौका दिया गया है.
आपको याद दिला दें कि, कुलदीप यादव ने भारतीय टीम में टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी के तौर पर एंट्री मारी थी. लेकिन इस समय वो सिर्फ टीम इंडिया के साथ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. लेकिन टी-20 में उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. कुलदीप का टी-20 में अच्छा प्रदर्शन रहा है, उन्होंने अब तक टी-20 फॉर्मेट में देश के लिए कुल 20 मुकाबले खेले हैं.
20 मैच में उन्होंने 7.11 की अच्छी इकॉनामी रेट से अब तक कुल 39 विकेट भी चटकाए हैं. अच्छी परफॉर्मेंस के बाद भी चयनकर्ताओं ने टी-20 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में उन्हें नजरअंदाज कर दिया है. जिसे गलत निर्णय की तरह देखा जा सकता है, क्योंकि सीमित ओवरों की सीरीज में खेलने के हकदार कुलदीप यादव भी थे. लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.
संजू सैमसन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हम बात करेंगे संजू सैमसन की, जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टी-20 टीम में चुना गया था. लेकिन वो अंतर्राष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलते, उससे पहले ही उन्हें इंजर्ड होने के चलते चयन टीम से बाहर होना पड़ा. यहां तक कि अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी उन्हें भारतीय टीम की 19 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है.
संजू एक शानदार और प्रतिभाशाली क्रिकेटर कहे जाते हैं. इसलिए उन्हें भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को थोड़ा समय देना चाहिए था. यह कहना गलत नहीं होगा कि, वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू हालात को देखते हुए अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे.
इसलिए वो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किए जाने के हकदार थे. लेकिन इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. जबकि विकेटकीपर पंत की बात करें तो उन्हें सैमसन की जगह टेस्ट फॉर्म के आधार पर टीम में शामिल कर लिया गया है, और ये फैसला फैंस के लिए भी हैरान करने वाला है.
श्रेयस गोपाल
साल 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले 25 साल के खिलाड़ी श्रेयस गोपाल ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. उनकी स्पिन गेंदबाजी की फिरकी में बल्लेबाजों का बल्ला चलने से पहले ही दम भर जाता था. इस साल आईपीएल में उन्होंने राजस्थान की तरफ से कुल 14 मैच खेले थे.
14 मुकाबलों में खेलते हुए श्रेयस गोपाल ने 7.22 की जबरदस्त इकॉनामी रेट से कुल 20 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही साल 2019 के टूर्नामेंट में उन्होंने हैट्रिक भी अपने नाम किया था. हालांकि साल 2020 के भी लीग में खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था औक कुल 10 विकेट चटकाए थे, लेकिन भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई है.
श्रेयस गोपाल लगातार अच्छे प्रदर्शन से फैंस का दिल भले जीत रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि, उनकी परफॉर्मेंस से अभी भी भारतीय टीम के चयनकर्ता खुश नहीं है, क्योंकि टीम में कहां न कहीं वो भी टी-20 सीरीज में खेलने के हकदार थे, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है.