INDvsENG, STATS: पहले टेस्ट में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, भारतीय टीम के नाम हुई ये शर्मनाक उपलब्धि

Published - 09 Feb 2021, 11:02 AM

खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट सीरीज का खेला गया पहला मुकाबला 5वें दिन विरोधी टीम की जीत के साथ खत्म हो गया है. 420 रन के मिले लक्ष्य को भारतीय टीम हासिल करने में असफल रही, और 227 रन के लंबे अंतराल के साथ श्रृंखला के पहले मुकाबले गंवा दिया. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने जहां कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की तो वहीं टीम इंडिया ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाले.

इंग्लैंड टीम ने पहला मैच जीतने के साथ सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. फिलहाल इस मुकाबले में कई शानदार रिकॉर्ड भी बने हैं. ऐसे में आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड्स पर...

पहले टेस्ट मुकाबले में बने यह 15 बड़े रिकॉर्ड

भारतीय टीम

1. पहले मैच में मिली जीत के साथ इंग्लैंड की ये भारतीय टीम के खिलाफ 48वीं जीत है. दोनों टीमों के बीच अब तक 122 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 26 मैच भारत और इंग्लैंड ने 47 मैच जीते हैं. जबकि 49 मैच ड्रॉ हुए है.

2. इंग्लैंड ने भारतीय सरजमीं पर 14वीं बार जीत हासिल की है. इससे पहले इंग्लिश टीम ने इंडिया में कुल 60 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें से 19 मैच भारत और इंग्लैंड की टीम ने 13 मैच में जीत हासिल की है. जबकि 28 मैच ड्रॉ रहे हैं.

3. चेन्नई के स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने यह चौथी जीत हासिल की है. इससे पहले यहां पर दोनों टीमें कुल 9 टेस्ट मैच खेली हैं, जिसमें से 5 में भारत और 3 मैच में इंग्लैंड टीम की जीत हुई है. जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है.

भारतीय टीम-01

4. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को यह लगातार चौथी हार मिली है. निश्चित रूप से उनकी कप्तानी का यह रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है.

5. विराट कोहली ने दूसरी इनिंग में 104 गेंदों पर 72 रन बनाए, और इसी के साथ यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 24वां अर्धशतक बना.

6. क्लाइव लॉयड ने बतौर कप्तान 5233 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

7. 30 साल की उम्र के बाद एक पेसर की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट में लिए गए विकेट.

भारतीय टीम-

जेम्स एंडरसन – 343
कोर्टनी वॉल्श – 341
ग्लेन मैक्ग्रा – 287
रिचर्ड हेडली – 276
एलन डोनाल्ड – 216

8. एक टेस्ट मैच की चौथी पारी में एक ही भारतीय कप्तान की ओर से बनाए गए 50 से ज्यादा रन.

4 – विराट कोहली
2 – राहुल द्रविड़
2 – सौरव गांगुली

9. भारतीय टीम की तरफ से चौथी पारी में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

गावस्कर – 12
द्रविड़ – 10
सचिन – 10
कोहली -9

भारतीय टीम-इंग्लैंड

10. एक घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली बनी भारतीय टीम.

9: ईडन गार्डन, कोलकाता
7: चेपक, चेन्नई *
7: वानखेड़े, मुंबई

11. टेस्ट मैंच में इंग्लैंड के लिए अब तक के सबसे सफल कप्तान में शामिल इन 4 लोगों का नाम.

26 जीत: जो रूट *
26 जीत: माइकल वॉन
24 जीत: एलेस्टर कुक
24 जीत: एंड्रयू स्ट्रॉस

भारतीय टीम-रिकॉर्ड

12. भारतीय टीम को उसी की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हराने वाली बनी इंग्लैंड.

14: इंग्लैंड *
14: वेस्ट इंडीज
13: ऑस्ट्रेलिया

13. एशिया में इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में रन के मुताबिक हासिल की सबसे बड़ी जीत.

329 बनाम बांग्लादेश, चैटोग्राम, 2003
227 बनाम भारत, चेन्नई, 2021 *
212 बनाम भारत, मुंबई, 2006

भारतीय टीम-14

14. खेले गए 14 घरेलू टेस्ट मैच में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब भारतीय टीम दोनों पारियों में ऑलआउट हुई है, ऐसा आखिरी बार साल 2017 में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेला गया था.

15. जो रूट की एशिया में बतौर कप्तान यह 6ठवीं बार जीत है. दिलचस्प बार तो यह है कि, भारतीय टीम के खिलाफ एशिया में उनका जीत प्रतिशत 100 का रहा है.

Tagged:

भारतीय टीम इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज