INDvsENG : STATS: चौथे दिन के खेल में बने 12 रिकॉर्ड्स, भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

Published - 08 Feb 2021, 05:29 PM

खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने एक बार फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है. पहली पारी में टीम इंडिया के 337 रन पर ऑलआउट होने के बाद, चेन्नई में खेले जा रहे इस मुकाबले में विरोधी टीम दूसरी पारी में 241 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने चौथे दिन उतरी थी. लेकिन दिन खत्म होने से पहले ही पूरी टीम 178 रन पर पवेलियन लौट गई. ऐसे में भारत को जीतने कि लिए 420 का लक्ष्य तय करना है.

हालांकि चौथे दिन का खत्म खत्म होने से पहले अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 1 विकेट खोकर 39 रन बना चुकी है. लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि, मुकाबले के चौथे दिन एक बार फिर कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. ऐसे में इस खास रिपोर्ट के जरिए हम आपको उन्हें उपलब्धियों से रूबरू करवाएंगे.

नजर डालते हैं मैच के चौथे दिन बने इन 12 रिकॉर्ड्स पर

भारतीय टीम

1. भारतीय टीम के जबरदस्त ऑलराउंड सुंदर ने आज अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा है.

2. वाशिंगटन सुंदर ने खेल के चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन की शानदार पारी खेली, जो उनके करियर की सबसे लंबी पारी टेस्ट में हैं.

3. ईशांत शर्मा ने मैच के चौथे दिन पहला विकेट लेकर, टेस्ट करियर में 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए.

4. खास बात तो यह है कि, 300 विकेट चटकाने वाले ईशांत शर्मा भारतीय टीम के तीसरे तेज गेंदबाज हैं.

434 कपिल देव
311 जहीर खान
300 ईशांत शर्मा

भारतीय टीम-रिकॉर्ड

5. 2011 के बाद एक बार टेस्ट मैच में किसी टीम ने भारत के खिलाफ उसी के घर में सबसे बड़ी बढ़त हासिल की है.

333 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पुणे, 2017
241 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021

6. टेस्ट करियर में भारतीय टीम के खिलाड़ी सुंदर के बल्ले से निकले रन.

भारत – 161/5, 62 बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत – 265/5, 22 बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत – 192/5, 85 * बनाम इंग्लैंड

7. भारतीय टीम के लिए नंबर-7 पर बल्लेबाजी कर पहली 3 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी.

राहुल द्रविड़ – 179
वाशिंगटन सुंदर – 169
संजय बांगर – 104
रिद्धिमान साहा – 71

भारतीय टीम-12

8. चेपक मैदान पर नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरे इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन.

पोली उमरीगर – 130 * बनाम इंग्लैंड, 1952
कपिल देव – 119 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1986
कपिल देव – 109 बनाम वेस्ट इंडीज, 1988
वाशिंगटन सुंदर – 85 * बनाम इंग्लैंड, 2021

9. टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर का ऐसा रहा बल्लेबाजी प्रदर्शन

भारत – 165/5 और उन्होंने 62 बनाम ऑस्ट्रेलिया स्कोर किया
भारत – 265/5 & उसने 22 बनाम ऑस्ट्रेलिया स्कोर किया
भारत – 192/5 और उसने 85 * बनाम इंग्लैंड स्कोर किया

भारतीय टीम-13

10. भारत के लिए इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा टेस्ट फॉर्मेट में विकेट.

अनिल कुंबले – 619
कपिल देव – 434
हरभजन सिंह – 417
आर अश्विन – 382 *
जहीर खान – 311
ईशांत शर्मा – 300 *

भारतीय टीम

11. इसके अलावा आर अश्विन ने आज के टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 17.3 ओवर की गेंदबाजी कर उन्होंने 61 रन देकर 6 विकेट झटके हैं.

12. आज के टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करते हुए स्पिनर आर अश्विन ने खेल की शुरूआत के पहले ओवर की पहली गेंद पर पहला विकेट चटकाया है. ऐसा 114 साल बाद क्रिकेट मैदान पर देखने को मिला है.

Tagged:

भारतीय टीम इंग्लैंड बनाम भारत