ZIM vs IND: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 6 जुलाई से हो चुका है. पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों ने खासा निराश किया.
टीम 115 रन बना सकी. भारतीय युवा टीम के गेंदबाज़ों ने कमाल कर दिया. हालांकि अब भारत के खिलाफ ज़िम्बाब्वे के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चुटकी ले ली. सोशल मीडिया पर भारतीय समर्थकों ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसा है, जिसका रिएक्शन आप यहां देख सकते हैं.
ZIM vs IND: मैच में पाकिस्तान का उड़ा मज़ाक
- भारतीय क्रिकेट टीम में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला शुभमन गिल का सही साबित हुआ.
- युवा खिलाड़ियों की गेंदबाज़ी के आगे ज़िम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिसके बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम के मज़े लेने शुरू कर दिए.
- यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय युवा टीम ने ज़िम्बाब्वे की खटिया खड़ी कर दी, जबकि पाकिस्तान की सीनियर टीम को ज़िम्बाब्वे ने हरा दिया था' तो वहीं दूसरे यूज़र्स भारतीय युवा खिलाड़ियों से पाकिस्ता टीम को सीखने की हिदायत पेश कर रहे हैं.
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रियाएं
Zimbabwe 🤝 Pakistan 😂😂#INDvsZIM #PakistanCricket pic.twitter.com/YIoJxjboju
— Dharmendra Kumar meena (@imDkmeenadausa) July 6, 2024
Zimbabwe owns Pakistan
Bishnoi Owns Pakistan , Zimbabar & Zimbabwe#RaviBishnoi #INDvsZIM #INDvZIM pic.twitter.com/msHJxsS9wY— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) July 6, 2024
Ye Zimbabwe wale Pakistan ko hara dete hai ? Aur hamre seniors ind vs pak hye kerte rehte hai
— Dhruv (@DhruvsBoss) July 6, 2024
Zimbabwe Pakistan se to achha hi khel rha hai 😂 #INDvsZIM #INDvZIM
— kariketar (@kariketar) July 6, 2024
India ki youngest team ne Hara deya hai Zimbabwe ko or Pakistan ko ow Hara dete hai 😂#indvszim
— sid (@sid30404903) July 6, 2024
USA and zimbabwe should also get a chance in champions trophy if Pakistan is playing in icc champions trophy.
— Mohsinmusa🇮🇳 (@Mohsinmusa) July 6, 2024
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुन लिए 15 खिलाड़ी? वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले ये 3 प्लेयर होंगे बाहर