भारतीय कप्तान विराट कोहली WTC फाइनल में बार-बार दोहरा रहे हैं यह गलती

author-image
पाकस
New Update
पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया भारतीय गेंदबाजों को परेशान, आखिरी के 3 विकेट के लिए तरसते रहे गेंदबाज

India और New Zealand के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। जिसके पहले दिन ही बारिश ने भयानक रूप से खलल डाल दी। पहले के साथ ही चौथे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लेकिन, दूसरे दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी कर 217 रन बनाए थे।

उसके बाद तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम बल्लेबाजी करने उतरी। जिसमें Indian तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की। जिसके बाद भारतीय टीम ज्यादा असर नहीं डाल पाए थे। अब ऐसे में कप्तान कोहली पहले दिन से ही एक गलती करते आ रहे हैं।

शमी को नई गेंद नहीं थमा रहे Indian Captain

Mohammed Shami

मैच के तीसरे दिन जब Indian Team की पारी खत्म होने के बाद कीवी टीम बल्लेबाजी करने के उतरी तो गेंदबाजी की शुरुआत इशांत शर्मा ने की थी। कप्तान कोहली ने नई गेंद से आक्रमण का जिम्मा उनके कन्धों पर ही दिया था। इसके बाद अगला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों से फिकवाया गया। इसके बाद जब गेंद पुरानी हो गई तब अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों में गेंद सौंपी गई।

शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। कीवी टीम के दो विकेट लेने वाले शमी इस बात को साबित भी करते हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब इतनी पुरानी गेंद हो जाने के बाद भी शमी किफायती गेंदबाजी कर सकते हैं तो फिर आखिर Indian कप्तान कोहली उनके हाथों में नई गेंद की जिम्मेदारी क्यों नहीं सौंप रहे। आज के खेल में भी उन्होंने जसप्रीत बुमराह से ही गेंदबाजी की शुरुआत करवाई।

न्यूजीलैंड ने खोये पांच विकेट

WTC

टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले India को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद सिर्फ 217 रनों पर समेटने के बाद बारिश से प्रभावित इस मैच में अभी तक कीवी टीम की पकड़ ही मजबूत बनी हुई है। कीवी टीम ने तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 102 रन बनाए थे। इसके बाद चौथे दिन का खेल तो पूरी तरह से बारिश में धुल गया था।

खेल के पांचवें दिन जब हालात खेलने लायक हुए तब केन विलियमसन और रॉस टेलर बल्लेबाजी के लिए उतरे। वैसे आज भारतीय गेंदबाजों ने साधी हुई शुरुआत करते हुए लंच के पहले कीवी टीम के तीन और विकेट झटक लिए थे। खबर लिखे जसने तक न्यूजीलैंड के पहली पारी में 5 विकेट खोकर 152 रन बना लिए थे। साथ ही इशांत शर्मा ने 2, शमी ने 2 और अश्विन के खाते में 1 विकेट आया था।

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद शमी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप