IND vs BAN: चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह और खलील अहमद को दिया धोखा, इस खिलाड़ी को टीम में जगह देकर सभी को चौंकाया
Published - 09 Sep 2024, 12:25 PM

Table of Contents
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि टीम में एक लेफ्ट आर्म पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का टेस्ट डेब्यू कराया जा सकता है।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के अलावा खलील अहमद (Khaleel Ahmed) के नाम पर भी चर्चा हो रही थी। लेकिन इन दोनों को पीछे छोड़ एक दूसरे ही पेसर ने भारतीय टेस्ट में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया है।
यह भी पढ़ेंः RCB छोड़ CSK के लिए खेलना चाहता है विराट का चहेता, IPL 2025 ऑक्शन से पहले धोनी से लगाई गुहार
इस खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री
- अर्शदीपदीप सिंह (Arshdeep Singh) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) जैसे दिग्गज गेंदबाजों की जगह चयनकर्ताओं ने भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को टीम में शामिल किया है।
- यश दयाल पहली बार भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में जारी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले राउंड में इंडिया ए के लिए 4 विकेट चटकाए थे।
डिप्रेशन के बाद की वापसी
- यश दयाल (Yash Dayal) का करियर काफी चुनौती भरा रहा है। आईपीएल 2023 (IPL2023) में एक ओवर में 5 छक्के खाने के बाद उन्हें डिप्रेशन का शिकार भी होना पड़ा था।
- उनका क्रिकेटिंग करियर भी एक समय खत्म माना जा रहा था लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL2024) में वापसी करते हुए पहले घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया और फिर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अपनी जगह बनाई।
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
- यश दयाल (Yash Dayal) का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। वे अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मुकाबलों में 28.89 की औसत से 76 विकेट हासिल कर चुके हैं।
- यूपी की तरफ से खेलने वाले यश दयाल ने 2018 में गोवा के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। तभी से वह यूपी टीम के अहम खिलाड़ी है।
- इसके अलावा आईपीएल (IPL) में भी यश दयाल के नाम 28 मुकाबलों में 28 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः गिल-यशस्वी नहीं, रोहित ने इस खूंखार बल्लेबाज को चुना टीम इंडिया का ओपनर, बांग्लादेश को कराएगा नागिन डांस
Tagged:
IND vs BAN Arshdeep Singh Yash Dayal Khaleel Ahmad