पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram Wife) ने हाल ही में दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया है। उन्होंने अपनी पहली पत्नी हुमा से जुड़ा एक इमोशनल वाकया बताया है। हुमा का देहांत भारत के चेन्नई में 42 साल की उम्र में हुआ था। दिल और किडनी की बीमारी एक चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं, अब उनके निधन के कई सालों बाद अकरम ने खुलासा किया कि कैसे चेन्नई एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों ने उनकी मदद की थी।
Wasim Akram Wife: पत्नी हुमा से जुड़ा साझा किया इमोशनल किस्सा
वसीम अकरम (Wasim Akram Wife) ने ऑटोबायोग्राफी सुल्तान: ए मेमॉयर पर चर्चा करते हुए स्पोर्टस्टार से बातचीत में खुलासा किया कि जब उनकी पत्नी की एयरपोर्ट में तबियत खराब हो गई तब भारतीय नागरिकों ने उनकी मदद की थी। वसीम ने कहा,
‘‘मैं अपनी पत्नी हुमा के साथ सिंगापुर जा रहा था। हमारी फ्लाइट का स्टॉप चेन्नई में भी था। जब विमान लैंड हुआ तो मेरी पत्नी बेहोश हो गई। मैं रो रहा था और चेन्नई एयरपोर्ट पर लोगों ने मुझे पहचाना। मेरे पास भारतीय वीजा नहीं था और हमारे पासपोर्ट भी पाकिस्तानी थी। इसके बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स ने हमारी मदद की। उन्होंने कहा कि वीजा की चिंता ना करें और वो मेरी पत्नी को अस्पताल ले गए। ये एक ऐसी घटना है जिसे मैं बतौर क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर कभी नहीं भूल पाऊंगा।’’
ये भी पढ़ें: “अच्छा होता शाहीन की लाश वापिस आती”, फैन के ट्वीट पर आग बबूला हुए Wasim Akram, लाइव टीवी पर सुनाई खरी-खोटी
Wasim Akram Wife: भारत में ही हुई थी पत्नी की मौत
गौरतलब यह है कि हुमा का देहांत भारत के चेन्नई में ही हुआ था। साल 2009 में उनकी मृत्यु हुई थी। दरअसल, उनकी किडनी खराब थी और दिल की भी बीमारी थी। इसी कारण उनका अंत हो गया था। हालांकि, हुमा के अंतकाल के लगभग चार साल बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सामाजिक कार्यकर्ता शानिरा थॉम्पसन से दूसरी शादी कर ली थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बच्चे हैं। इसी के साथ बता दें कि अकरम (Wasim Akram) इस समय पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। वह इस टीम के क्रिकेट डायरेक्टर हैं।
ये भी पढ़ें: PSL में करांची किंग्स की हार के बाद वसीम अकरम का फूटा गुस्सा, टेबल फेंका, कुर्सी को मारी लात, VIDEO वायरल