रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम है ये बहुत बड़ा रिकॉर्ड, अन्य बल्लेबाज नहीं कर सके ऐसा

author-image
पाकस
New Update
T20 WC 2021: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, अश्विन को दिखाया बाहर का रास्ता

वर्तमान समय में Indian क्रिकेट के सितारा बुलंदियों पर है। टीम का हर एक खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहा है। वर्तमान में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की श्रृंखला में यह देखने को भी मिला। केनिंग्टन में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर की पहली विदेशी जमीन पर टेस्ट सेंचुरी लगाई।

 वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में वो चूक गए थे केएल राहुल ने शतक लगाया था। ऐसे में हम आपको बता दें कि सिर्फ Indian सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विदेशी जमीन पर शतक लगाए हैं।

दोनों Indian सलामी बल्लेबाजों ने इन देशों में लगाए हैं शतक

1. केएल राहुल

kl rahul india

Indian टीम के लिए तीनों प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने अभी तक India के लिए तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 127 अंतरराष्ट्रीय मैच में 5387 रन बनाए हैं। जिनमें 13 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन, आपको बता दें कि केएल राहुल के इन शतकों में से 10 शतक तो सिर्फ विदेशी धरती पर ही आए हैं। आज हम इन सभी शतकों के बारे में आपको बताएंगे।

A. टेस्ट में शतक

a. 6 जनवरी, 2015 - 110 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी में
b. 20 अगस्त, 2015 - 108 रन बनाम श्रीलंका, कोलंबो में
c. 30 जुलाई, 2016 - 158 रन बनाम वेस्टइंडीज, जमैका में
d. 7 सितंबर, 2018 - 149 रन बनाम इंग्लैंड, ओवल में
e. 12 अगस्त, 2021 - नाबाद 127 रन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स में

B. टी20 में शतक

a. 27 अगस्त, 2016 -  नाबाद 110 रन बनाम वेस्टइंडीज, लौदेर्हिल में
b. 3 जुलाई, 2018 - नाबाद 101 रन बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर में

C. वनडे में शतक

a. 11 जून, 2016 - नाबाद 100 रन बनाम जिम्बाम्बे, हरारे में
b. 6 जुलाई, 2019 - 111 रन बनाम श्रीलंका, लीड्स में
c. 11 फरवरी, 2020 - 112 रन बनाम न्यूजीलैंड, माउंट मंगानुई में

2. रोहित शर्मा

rohit sharma india

Indian सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का तो कोई भी सानी नहीं है। जिसने अकेले ही आधे से ज्यादा मैचों में टीम को जीत दिलवाई हो, वह तो विश्वस्तरीय बल्लेबाज ही कर सकता है। क्रिकेट के हर प्रारूप में Team India के संकट मोचक बने रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 381 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 15,116 रन दर्ज हैं। साथ ही बता दें कि उनके बल्ले से निकले कुल 41 शतकों में से 18 तो सिर्फ विदेशी धरती पर ही आए हैं।

A. टेस्ट में शतक

a. 2 सितंबर, 2021 - 127 रन बनाम इंग्लैंड, द ओवल में

B. टी20 में शतक

a. 8 जुलाई, 2018 - नाबाद 100 रन बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल में

C. वनडे में शतक

a. 28 मई, 2010 - 114 रन बनाम जिम्बाम्बे, बुलावाओ में

b. 30 मई, 2010 - नाबाद 101 रन बनाम श्रीलंका, बुलावाओ में

c. 12 जनवरी, 2016 - नाबाद 171 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ में

d. 15 जनवरी, 2016 - 124 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन में

e. 15 जून, 2017 - नाबाद 123 रन बनाम बांग्लादेश, बर्मिंघम में

f. 27 अगस्त, 2017 - नाबाद 124 रन बनाम श्रीलंका, पल्लेक्ली में

g. 31 अगस्त, 2017 - 104 रन बनाम श्रीलंका, कोलंबो में

h. 13 फरवरी, 2018 - 115 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ में

i. 12 जुलाई, 2018 - नाबाद 137 रन बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम में

j. 23 सितंबर, 2018 - नाबाद 111 रन बनाम पाकिस्तान, दुबई में

k. 12 जनवरी, 2019 - 133 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी में

l. 5 जून, 2019 - नाबाद 122 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, साउथहैम्पटन में

m. 16 जून, 2019 - 140 रन बनाम पाकिस्तान, मैनचेस्टर में

n. 30 जून, 2019 - 102 रन बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम में

o. 2 जुलाई, 2019 - 104 रन बनाम बांग्लादेश, बर्मिंघम में

p. 6 जुलाई, 2019 - 103 रन बनाम श्रीलंका, लीड्स में

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल