इन 11 मामलों में महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर नजर आते हैं दिनेश कार्तिक, आकड़े दे रहे हैं गवाही

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने चेन्नई को 10 रन से हराकर एक और जीत अपने नाम दर्ज की. यह आईपीएल-2020 के 13वें सीजन का पहला मैच था. जब महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक आमने-सामने थे. वही ये दोनों कप्तान 29 अक्टूबर को एक बार फिर आमने-सामने नज़र आने वाले हैं.
धोनी से कार्तिक की क्यों की जाती है तुलना
महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक की तुलना पहली नज़र में आम क्रिकेट प्रेमियों को शायद ही हजम हो. अगर वो महेंद्र सिंह धोनी का प्रशंसक है तब तो ऐसी तुलना पर वह नज़र भी नहीं डालना चाहेगा. लेकिन कहते हैं ना कि किसी के नज़र फेरने से हकीकत नहीं बदल जाती.
आज जब ये खिलाड़ी आईपीएल में आमने-सामने होंगे तो यह एक मौका है, जब दोनों की बात साथ-साथ की जाए. महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दिनेश कार्तिक की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच बुधवार को मैच खेला गया था. लेकिन उस मैच को केकेआर की टीम ने 10 रनों से जीत लिया.
यह आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला था जब दिनेश और धोनी आमने -सामने थे. लेकिन उनको एक बार फिर आमने-सामने 29 अक्टूबर को देखा जाएगा. माना जा रहा है कि यह इन दोनों के लिए बतौर कप्तान आखिरी मुकाबला होगा.
टीम इंडिया को धोनी ने बनाया है विश्व चैंपियन
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बन चुके हैं. वही तीन बार आईपीएल के खिताब भी जीत चुके हैं. ऐसे में कप्तानी के मामले में दिनेश कार्तिक, अपने जूनियर महेंद्र सिंह धोनी के सामने कही नहीं ठहरते हैं.
लेकिन क्रिकेटरों की तुलना की सिर्फ कप्तानी के लिए क्यों हो. क्रिकेट में और भी चीज़ें हैं, जो किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन का पैमाना होती हैं. दिनेश कार्तिक के ये ऐसे ही 11 नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी की पहुँच से दूर रह गए.
इस तुलना का उदेश्य धोनी को कमतर बताने की कोशिश नहीं हैं. धोनी का करियर भले ही दिनेश कार्तिक से छोटा हो, लेकिन उनकी उपलब्धियां उन्हें दुनिया के महँ खिलाड़ियों में शुमार कराती हैं. 39 साल से हो चुके महेंद्र सिंह धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
वो 11 रिकार्ड्स जो कार्तिक को एमएस धोनी से अलग बनाती है
1. दिनेश कार्तिक का टेस्ट करियर धोनी से तक़रीबन 4 साल लंबा है. उन्होंने पहला टेस्ट नवम्बर 2004 और आखिरी टेस्ट अगस्त 2018 में खेला. महेंद्र सिंह धोनी ने पहला टेस्ट दिसम्बर 2004 और आखिरी टेस्ट दिसम्बर 2014 में खेला.
2. दिनेश कार्तिक का वनडे करियर भी धोनी से लंबा है. कार्तिक ने 5 सितम्बर 2004 और धोनी ने 23 दिसम्बर 2004 को पहला वनडे खेला था. दोनों ने आखिरी वनडे 10 जुलाई 2019 का खेला.
3. कार्तिक और धोनी के नाम लोकप्रिय दोनों क्रिकेटरों का टी20 इंटरनेशनल करियर बराबर है. कार्तिक और धोनी ने एक दिसम्बर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साथ में टी20 इंटरनेशनल मैच 27 फरवरी 2019 को खेला. कार्तिक के पास अभी भी टी20 करियर बनाने का मौका है क्योंकि उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है.
4. कार्तिक ने विकेटकीपर होने के बावजूद 98 इंटरनेशनल मैच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं. इनमें 68 वनडे, 23 टी20 और 7 टेस्ट मैच शामिल हैं. धोनी टीम में कभी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेले.
5. दिनेश कार्तिक ने 32 और धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में कार्तिक ( 143. 52 ), धोनी ( 126.13 ) से कहीं बेहतर है. औसत के मामले में भी धोनी का औसत 37.60 और कार्तिक का औसत 33.25 है.
6. दिनेश ने 10 टेस्ट मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी की है. धोनी ने ऐसा कभी नहीं किया. दोनों क्रिकेटरों ने 5-5 पोजीशन पर बल्लेबाजी की है. इस मामले दोनों बराबरी पर खड़े हैं.
7. कार्तिक ने 20 वनडे मैच में ओपनिंग की है. धोनी ने मात्र 2 मैचों में ऐसा किया है. दोनों 7-7 पोजीशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. कार्तिक वनडे में 1 से 7 तक और धोनी 2 से 8 तक सभी क्रम पर खेल चुके हैं.
8. कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में ओपनिंग समेत 6 अलग-अजग पोजीशन पर बल्लेबाजी की है. माही ने इंटरनेशनल टी20 मैच में कभी ओपनिंग नहीं की है.
9. घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने फर्स्ट क्लास के मैचों में 28 शतक लगाए हैं. झारखंड के धोनी सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास शतक लगा सके हैं.
10. 35 साल के दिनेश बतौर कप्तान अपनी टीम तमिलनाडु को रणजी चैंपियन बना चुके है. धोनी अपनी टीम झारखंड को कभी चैंपियन नहीं बना सके.
11. दिनेश कार्तिक आईपीएल में अभी तक 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं. वही महेंद्र सिंह धोनी मात्र 2 टीमों के लिए खेले हैं.