IPL 2020: देवदत्त पडीक्कल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस बात को लेकर पछता रहे होंगे विराट कोहली

Published - 04 Oct 2020, 10:47 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में कई युवा खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इन सभी में देवदत्त पडीक्कल सबसे आगे हैं. रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का ये युवा ओपनर इस सीजन में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहा है. उन्होंने शानदार अर्द्धशतक थोककर अपनी टीम को तीसरी जीत दिलाई. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पडीक्कल ने अर्द्धशतक जड़कर एक ऐसा कारनामा किया जो आजतक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है.

देवदत्त का रिकॉर्डतोड़ अर्द्धशतक

देवदत्त पडीक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ 34 गेंदों में अर्द्धशतक ठोकते हुए, अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. वो आईपीएल इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए जिसने अपने पहले 4 मैचों में 3 अर्द्धशतक ठोके हैं. वही देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू किया था.

उन्होंने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ 42 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाकाम रहे और महज 1 रन पर आउट होकर मैदान से बाहर चले गए. जिसके बाद उनका गुस्सा साफ़ देखा जा सकता था.

हालांकि उन्होंने एक बार फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक और अर्द्धशतक ठोका और 54 रनों की शानदार पारी खेली. वही एक फिर राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ एक और अर्द्धशतक लगाकर उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना डाला.

पिछले साल नहीं मिला था मौका

देवदत्त पडिक्कल पिछले साल भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वही इस साल देवदत्त पडीक्कल को आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में मौका दिया गया.

उन्होंने अपना टैलेंट मैदान पर दिखा दिया. सीजन शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने हर युवा खिलाड़ी के लिए एक मेंटर बनाया था और वही आप को ये जानकार अच्छा लगेगा कि देवदत्त पडीक्कल के मेंटोर कोई और नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली खुद हैं.

वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की सलाह और देवदत्त पडीक्कल के खुद के विश्वास ने मैदान पर कामयाबी दिला रही है. उन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है.

आरसीबी अभीतक जीत चुकी है कुल इतने मुकाबले

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ खेला था. जिसमें उनकी टीम को एक शानदार आगाजी जीत मिली थी, उन्होंने हैदराबाद की टीम को 10 रनों से हर दिया था. वही अभीतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम अपने 4 मुकाबलों में 3 पर जीत हासिल कर चुकी है. जिसमें उनकी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

Tagged:

विराट कोहली आईपीएल 2020 देवदत्त पडीक्कल