वाशिंगटन सुंदर ने बताया आईपीएल 2020 में मिल रही सफलता का राज, कोहली के बारें में कही बड़ी बात

Published - 13 Oct 2020, 12:18 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के 13वें अभी कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है. जिसमें सोमवार के दिन खेला गया मुकाबला भी शामिल है. इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कोलकाता नाईटराइडर्स को एक करारी हार दी. वही आईपीएल-2020 के इस सीजन में अपनी स्थिति को और मजबूत किया.

आरसीबी की 82 रनों के साथ जीत

संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) में खेले जा रहे आईपीएल-2020 के 28वें मुकाबले को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी, वही दूसरी तरफ कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम. दोनों के बीच एक तरफा मुकाबला देखा गया.

जिस टीम को अभी तक अपनी फॉर्म में आने में समय लग रहा था, लेकिन जब वो फॉर्म में आई तो अच्छी-अच्छी टीमों के पसीने छूट गए. हम बात कर रहे है विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की. जिसने अपने पिछले कुछ मुकाबले में ऐसी लय पकड़ी की सबके होश उड़ गए.

वही सोमवार को खेले गए मुकाबले में भी कुछ यही हुआ. आरसीबी ने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को मात देते हुए, उन्हें 82 रनों से हरा दिया. साथ ही आईपीएल-2020 के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है.

एबी के साथ एक बार फिर चमके वाशिंगटन सुंदर

इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 360 डिग्री के नाम से प्रसिद्ध एबी डिविलियर्स ने मैच का पलटते हुए, एक तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी तूफानी पारी चले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 190 रनों के पार पहुँचाया.

जहां एबी डिविलियर्स अपनी बल्लेबाजी से तूफ़ान मचा रहे थे. वही एक बार आरसीबी के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का योगदान करते हुए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. हर मैच में अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के इरादों को पस्त करने वाले सुंदर ने एक फिर अच्छी गेंदबाजी की.

हर मुकाबलों की तरह इस मुकाबले में भी वाशिंगटन सुंदर ने एक बार फिर कसी गेंदबाजी की और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाने ने बड़ा योगदान दिया. वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में भी अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए.

वाशिंगटन ने खोला अपनी गेंदबाजी का राज

इस मैच में शानदार जीत के बाद उन्होंने कहा कि

"चहल और मैंने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया. वास्तव में एक बड़ी जीत का हिस्सा बनने की ख़ुशी होती है. हमनें टूर्नामेंट से पहले इस बारे में बात की थी. हमनें टूर्नामेंट के दौरान पिचों को धीमा होने की उम्मीद की थी. इसलिए हम दोनों अपना काम करना चाहते थे. मेरे लिए हर गेंद डैक करना इतना आसान नहीं था, लेकिन जहां चुनौती है, मैं केवल अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूँ और वेरिएशन की तलाश नहीं कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि ये काम कर रहा है. मैंने पिछले तीन सालो में विराट कोहली से काफी कुछ सीखा है. उम्मीद है कि हम आगे भी ऐसे ही खेले और आगे बड़े."

Tagged:

विराट कोहली वाशिंगटन सुंदर एबी डिविलियर्स आईपीएल 2020