चेन्नई के खिलाफ जाने क्यों रोहित शर्मा हुए टीम से बाहर, किरोन पोलार्ड ने संभाली थी कप्तानी

Published - 23 Oct 2020, 05:37 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया हैं. वही रोहित शर्मा की जगह किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की कप्तानी किया. वही रोहित शर्मा की जगह सौरभ तिवारी को टीम में मौका दिया गया था.

रोहित को चोट के चलते होना पड़ा मैच से बाहर

आईपीएल के 13वें सीजन में खेले गए किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबलें में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसके बाद उन्हें मैच के बाहर जाना पड़ा था.

वही आईपीएल के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुई. जिसमें रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी नही कर रहे थे, बल्कि उनकी जगह वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने कप्तानी का भार संभाल रहे हैं.

रोहित शर्मा के फिट ना होने के चलते उन्हें इस मैच से बाहर रखते हुए आराम दिया गया हैं. वही पोलार्ड ने अपनी कप्तानी में सीपीएल लीग में ट्रिनबागो नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. जहा पर उन्होंने एक कप्तान की शानदार भूमिका अदा की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने किए 3 बदलाव

आईपीएल के यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नज़र नही आ रहा हैं. जिसके चलते आईपीएल में 3 खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस साल कुछ खास प्रदर्शन नही कर पा रही हैं. वही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी शांत नज़र आ रहा हैं.

चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल 11 मुकाबलें खेले हैं जिसमें उन्हें 3 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा हैं. वही उनके ख़राब प्रदर्शन के चलते यह टीम अंकतालिका में सबसे नीचें यानी 8वें स्थान पर मौजूद हैं. एक तरह से यह टीम आईपीएल 2020 से बाहर हो चुकी हैं.

इस सीजन के 41वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना 11वां मुकाबला खेल रही थी. वही कप्तान धोनी ने टीम में 3 बदलाव किए हैं. जिसमें शेन वाट्सन, केदार जाधव और पीयूष चावला को टीम से बाहर किया गया हैं. वही उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन और इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया गया हैं.

मुंबई अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंची

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक कुल 10 मुकाबलें खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वही उन्हें 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. अंकतालिका में 14 अंको के साथ मुंबई इंडियंस की टीम पहले स्थान पर कायम हैं. जिससे अब वो प्लेऑफ़ के बहुत ज्यादा करीब पहुँच गये हैं.

Tagged:

रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020