RCBvsRR: बैंगलोर से हार के बाद स्टीव स्मिथ ने इन्हे ठहराया लगातार दूसरी हार का जिम्मेदार

Published - 03 Oct 2020, 04:46 PM

खिलाड़ी

दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते भारत की सबसे बड़ी टी20 लीग का आईपीएल-2020 का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है. जहा शनिवार को हुए 14वें मुकाबले में दो बड़ी टीमों को आमने-सामने लड़ते हुए देखा गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने राजस्थन रॉयल्स की टीम को करारी मात दी. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार का कारण बताया.

मैच के दौरान किस टीम की हुई जीत

आईपीएल-2020 के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसमें बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा था.

जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य पा लिया और राजस्थान रॉयल्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया. वही इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का बल्ला बोला और उन्होंने 53 गेंदों पर 72 रनों की शनदार पारी खेली.

वही उनका साथ देते हुए दीपक पडिक्कल ने भी शानदार पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 63 रन बनाए. आईपीएल-2020 में पहली बार हुआ कि कप्तान विराट कोहली का बल्ला ऐसा बोला की रुकने का नाम ही नहीं लिया.

स्मिथ ने मैच हारने के बाद कही ये बात

आईपीएल-2020 के 14वें मुकाबले में हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पोस्ट प्रेजेंटेशन में बताया कि

"हम लोग ओर अच्छा खेल सकते हैं. लेकिन हम लोग बोर्ड पर अच्छा लक्ष्य नहीं रख सकें. हमारी टीम एक के बाद एक विकेट खोती रही और हम लोग एक अच्छी पार्टनरशिप नहीं बना सके. मुझे लगता है कि जोफ्रा आर्चर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनके बरोसे पर हम मैच नहीं जीत सकते थे. हमारी टीम के टॉप-3 बल्लेबाजी पिछले कई मुकाबलों में अच्छा करते नज़र आये है. लेकिन इस मुकाबले में वो ऐसा कर पाने में असफल रहे. जो हमारी टीम का मैंन कारण कहा जा सकता है."

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान जोफ्रा, तेवतिया और टॉम के बारे में क्या कहा

उन्होंने कहा कि

"अगर हम टॉप-3 बल्लेबाजों को छोड़ दे दो तो हमारी टीम के पास 3 और बल्लेबाज है जो टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. हमारे पास जोफ्रा, तेवतिया और टॉम करन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. माहिपाल लोमरोर ने अपनी टीम के लिए एक समझदारी वाली पारी खेली. टीम में अभी बहुत जहग कमी दिख रही है और उसमें अभी हमोर काम करने की जरुरत है. हम लोगों की कोशिश रहेगी कि अगले मुकाबले में हम लोग अच्छी टीम के साथ उतरे और मुकाबला जीते. मैदान में मुकाबला खेलते समय काफी गर्मी थी, लेकिन कोई बात नहीं ये क्योंकि ये क्रिकेट का हिस्सा है और हमारी अगले मुकाबले अच्छा करने की कोशिश रहेगी."

Tagged:

स्टीव स्मिथ जोफ्रा आर्चर टॉम करन