तो क्या अब खत्म हो गया रॉबिन उथप्पा का आईपीएल करियर?, जाने क्या बनेगी उसकी वजह

Published - 06 Oct 2020, 05:24 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में अभी तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमे हमें इस सीजन में हमें 2 सुपर ओवर मुकाबले देखने को मिले हैं. जिसमे दिल्ली कैपिटल्स की टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने बाज़ी मारी हैं. वाही अभी तक कई अनुभवी बल्लेबाज़ इस सीजन में फ्लॉप नज़र आये हैं. जिसमे रॉबिन उथप्पा का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है, तो क्या अब रॉबिन उथप्पा का करियर समाप्त हो गया है.

उथप्पा ने अभी तक किया हैं सबसे ख़राब प्रदर्शन

आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में पहला मैच खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 9 गेद खेल कर मात्र 5 रन बनाए थे. वही उनके टीम के अन्य खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वही इस सीजन के दूसरे मुकाबले में भी वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 4 गेद खेल कर मात्र 9 रन बनाए.

इसके बावजूद भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रॉबिन उथप्पा को एक और मौका दिया. जिसमें उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 7 गेद खेलकर महज 2 रन ही बना सके. लेकिन रॉबिन उथप्पा का बल्ला अभी भी शांत नज़र आ रहा था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले गए 15वें मुकाबले में उन्हें एक बार फिर टीम से खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन इस मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर पाया, उन्होंने 22 गेंदों में मात्र 17 की पारी खेली. जिसके बाद उनके बिगड़ते प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अगले मैच टीम मे जगह नहीं मिली.

तो क्या खत्म हो गया उथप्पा का करियर

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने रॉबिन उथप्पा अपनी टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं. लेकिन वो अभी तक अपनी टीम के इरादों पर अभी तक खड़े नही उतरे, जिसके बाद फैंस से लेकर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी उन्हें अब फ्लॉप बनने लगे हैं.

इस सीजन में अपनी टीम के लिए 4 मैच खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने महज 33 रन जोड़ सके हैं. जिसके बाद उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी पर काफी मेहनत करनी होगी, जिससे वो एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम में बापस आकर शानदार प्रदर्शन कर सके.

राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला सीजन खेल रहे रॉबिन उथप्पा को उनकी टीम ने उन्हें मिडिल आर्डर में एक शानदार बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने के लिए टीम में शामिल किया था. लेकिन वो ऐसा कुछ कर पाने में अभी तक असफल नज़र आये हैं.

चेन्नई के खिलाफ खेली थी सबसे कम रनों की पारी

यूएई में चल रहे आईपीएल-2020 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, 216 रन बनाए थे जिसमे रॉबिन उथप्पा ने 9 गेद खेल कर महज 5 रन ही बनाए थे. लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले को 16 रन से जीत लिया था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 200 रनों पर धरासाही हो गई थी.

Tagged:

स्टीव स्मिथ आईपीएल 2020 रॉबिन उथप्पा